पटना में लगा रोजगार कैम्प, जिलाधिकारी कुमार रवि ने 61 श्रमिकों को दिए नियोजन पत्र

Nishant karpatne

पटना में जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर श्रमिकों के लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार कैम्प में सरकारी एवं प्राइवेट नियोक्ता शामिल हुए.
जिलाधिकारी की महत्त्वपूर्ण पहल एवं निर्देशन में बाहर से आए श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार शिविर का आयोजन करने तथा सरकारी विभागों एवं प्राइवेट संस्थाओं को नियोजन शिविर में श्रमिकों की मांग के अनुरूप काउंसलिंग के आधार पर नियोजित करने का अभियान चलाया गया.

रोजगार कैंप में 61 श्रमिकों को जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से नियोजन पत्र वितरित किए गए. जबकि अब तक 381 श्रमिकों को रोजगार दिए गए. मनरेगा में 11 श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया गया. जीविका द्वारा 16 श्रमिकों का चयन किया गया जिसमें सेल्स एक्सक्यूटिव के रूप में छह लोगों को नियोजन पत्र दिया गया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कुल 107 लोगों को नियोजित किया गया. भवन निर्माण विभाग पटना प्रमंडल द्वारा तीन लोगों को नियोजित किया गया.ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 31 लोगों को नियोजित किया गया.

वहीं पाइनेक्स स्टील इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड विचार द्वारा तीन व्यक्ति नियोजित किए गए. नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा 10 लोगों का चयन किया गया जिसमें तीन व्यक्ति को सेल्स एक्सक्यूटिव के रूप में नियोजित किया गया.शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा 7 लोगों का चयन जिसमें चार व्यक्ति को नियोजन पत्र दिया गया. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रतिनिधि के द्वारा 150 वांछित श्रमिकों के लिए 10 श्रमिकों का चयन किया गया. शिवम पॉलीट्यूब इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 10 लोगों की वांछनीयता के विरुद्ध दो का चयन किया गया.

उधर केजीएन इंटरप्राइजेज पटना सिटी के द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 100 लोगों की सूची तैयार की गई. जिसे रोजगार देने की व्यवस्था करने की सूचना दी गई. वित्तीय सहायता हेतु एलडीएम पटना को निर्देशित किया गया तथा अगले नियोजन मेला में पूरी तैयारी के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया.
बता दे कि रोजगार मेला में उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उमेश कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार जिला योजना पदाधिकारी श्रीमती निर्मला कुमारी जिला नियोजन पदाधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका सहित तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंतागण तथा प्राइवेट नियोक्तागण सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए श्रमिकगण मौजूद थे

Share

Related posts: