बिहार में कोरोना,बाढ़ से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनायें/ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० जे० पी० नड्डा ने कहा

आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० जे० पी० नड्डा ने र्वचुअल के माध्यम से वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष समेत प्रदेश स्तरीय बैठक में कहा कि बिहार में कोरोना,बाढ़ से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनायें।ये दोनो महत्वपूर्ण कार्य है। एक साथ हो कोरोना से बचाव हेतु लोगो में जागरूकता लायें।बाढ़ की विभिषिका में पुरी मुस्तैदी के साथ जनता के साथ सहयोग करना है। संगठन की मजबुती भी प्रदान करें। बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार भाजपा की टीम पुरे मनयोग से लगकर तीनों फ्रंट पर कार्य करेंगे। कोरोना,बाढ़,वज्रपात के कारण बिहार की जनता परेशान है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने देगी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा० संजय जयसवाल ने कहा कि बाढ़ और कोरोना से निपटने के लिए जिलास्तर पर टास्क फोर्स बनाए जायेंगे।केंद्र एवं राज्य सरकार के कामों में स्व्यंखेवक की भांति अपना सहयोग करेंगे।वे स्वयं पी पी ई किट पहनकर बेतिया के ।हास्पीटल का दौरा किया।पार्टी कार्यकर्ता संगठन कार्य करते हुए पूर्व में भी मास्क बाटने से लेकर भोजन वितरण का कार्य किया। इस वर्चुअल वैठ्क में प्रदेश संगठ्न महामंत्री नागेंद्र जी,सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो, उपमुख्यमंत्री सुशील कु० मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,नित्यानंद राय ,गिरिराज सिंह,बिहार सरकार के मंत्री डा० प्रेम कुमार,नंदकिशोर यादव,मंगल पांडेय , आदि। प्रदेश महामंत्री डा० संजीव चौरासिया ने संचालन किया। प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ,मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा समेत सभी पदाधिकारी शामिल हुए।  

Share

Related posts: