अरुण कुमार सिन्हा जी द्वारा नाट्य
रूपांतरित हिंदी नाटक “कप्तान साहब” का मंचन

आज दिनांक 31 जुलाई को बिहार आर्ट थियेटर द्वारा कथासम्राट मुंशी प्रेमचंद के 142वें जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बिहार आर्ट थियेटर के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ निहोरा प्रसाद यादव, महासचिव कुमार अभिषेक रंजन, बिहार नाट्यकला प्रशिक्षणालय की निदेशक श्रीमती सुष्मिता मुखर्जी,उपाध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिन्हा, शैक्षणिक सलाहकार सुमन सौरभ, प्रदीप गांगुली, सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे। साथ ही मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी एवं अरुण कुमार सिन्हा जी द्वारा नाट्य
रूपांतरित हिंदी नाटक “कप्तान साहब” का मंचन भी किया गया।

यह नाटक मूलतः दो तीन बिंदु पे हमारी ध्यान खींचती हैं। पहला किशोरावस्था मे संगत कितनी मायने रखती है, दूसरा मानव जीवन में संयोग और भाग्य की कितनी अहम भूमिका है।

नाटक मे जगत को स्कूल जाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है, वह घुम्मकर मिजाज का है, हमेशा अपने यार दोस्तों के साथ एक नई शरारत को अंजाम देने मे लगा रहता हैं।
जगत की शैतानियां अब खुद के घर मे चोरी तक आ पहुंची है, घर के समान के अलावा, वह नकद चुराने मे भी दक्ष हो चुका है। आज जगत की नजर घर मे टंगी थैली पर जा टिकी करीब जा कर देखा तो एक लिफाफा था जिसमे बीमा पॉलिसी के पूरे 200/ रूपए थे, शुरुआती संकोच के बाद वह उस पूरे रूपए को चुरा कर चंपत हो जाता है।
इस चोरी के जुर्म मे जगत के पिता को पांच साल की जेल हो जाती हैं।
अब पांच साल बीत गए है ठाकुर के कारावास का मियाद पूरा हो गया है, उनकी पत्नी के साथ साथ पूरे गांव के लोग ठाकुर का इंतजार कर रहे है, ठाकुर जी एक खूबसूरत नौजवान फौजी कप्तान साहब के साथ गांव मे प्रवेश कर रहे हैं…….!

             पात्र परिचय

1 .भक्त(ठाकुर) : मनिष सिंह
2.पत्नी: धन्नु
3.जगत(कप्तान साहब):रॉबिन
4.माली: विभूति भूषण
5.ललन(जगत का दोस्त /थानेदार):आयुष
6.मोहन(जगत का दोस्त):राकेश
7.रामू(जगत का दोस्त): प्रिंस
8.रंजन (जगत का दोस्त): सोम कुमार चौधरी
9.चंदू उर्फ़ झींगा(सिपाही /जगत का दोस्त): विकाश कुमार
10.ज्योतिषी: समीर
11.पगला:वीर कश्यप

          नेपथ्य सहयोग

1.प्रकाश: उपेन्द्र कुमार, राजकुमार शर्मा

  1. संगीत : आयुष एवं असाश राज
  2. रूप सज्जा: उपेन्द्र कुमार एवं प्रवीण कुमार
    4.मंच सामग्री एवं परिधान : वीर कश्यप, मनीष सिंह , गोविंद कुमार
    5.मंच निर्माण : प्रदीप गांगुली,सुनील कुमार ,राजेश कुमार
    6.बैनर : समीर
  3. सहयोग : संजय ,बीरबल,विनोद
  4. सहायक निर्देशक : राकेश
    9.निर्देशक : असाश राज
Share

Related posts: