पटना, 5 फरवरी,2023। आज श्री राजपूत करणी सेना, मूल बिहार के प्रदेश प्रभारी सहित सभी पदाधिकारियों का प्रेंस कॉन्फ्रेंस दिव्या वेंकट हॉल कांटी फैक्ट्री रोड पटना में संपन्न हुई जिसमें ताजा प्रकरण सारण जिला अंतर्गत मुबारकपुर ग्राम थाना मांझी में तीन युवकों को बंधन बना कर वर्तमान मुखिया पति द्वारा पीटा गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो युवकों की स्थित चिंताजनक बनी हुई है। करणी सेना के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह उज्जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिंह सोलंकी, प्रदेश संगठन मंत्री कुंवर सिंह राजपूत, प्रदेश मंत्री मंजीत सिंह, शशिकांत सिंह, सौरभ राजपूत, अमन सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद सरकार से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ निष्पक्ष जांच की मांत करते हैं। साथ ही दोषियों को साथ देने वाले लोगों को करणी सेना चेतावनी देती है कि अपनी हद में रहे नहीं तो करणी सेना अपना रौद्र रूप दिखायेगी तो लोगों को इसमें जातीय द्वेष के रूप में देखा जाने लगेगा। साथ ही मीडिया के लोगों इसमें जातीय द्वेष के रूप में देखा जाने लगेगा। साथ ही मीडिया के मित्रों मूल रूप से सोशल मीडिया के मित्रों से अनुरोध है कि बिना पुख्ता जानकारी के घटनाक्रम को गलत दिशा देने का प्रयास न किया जाए। जल्द ही करणी सेना मुबारकपुर कूच करेगी
Related posts:
Bihar chief minister welcomes Women's Reservation Bill in the Parliament
Nitish kumar - We welcome the introduction of the Women's Reservation Bill in the Parliament. We have been advocating and taking initiatives to ensure women's empowerment for a long time and have taken many historic steps in Bihar.We gave 50% reservation to women i...
किसान मजबूत होगा तभी बिहार मजबूत और श्रेष्ठ होगा : सम्राट
सम्राट का किसान मोर्चा को सलाह, किसानों की समस्या को लेकर लड़ें लड़ाई
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने ग्रहण किया दायित्व
पटना, 11 सितंबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि किसान मजबूत होगा तभी बिहार मजबूत और श्रे...
तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास (5 सर्कुलर रोड) पर समीक्षा बैठक
उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास (5 सर्कुलर रोड) पर राजद के मा० मंत्रीगण, उत्तर बिहार के मा० विधायक, विधान पार्षद, विधानसभा प्रत्याशियों, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव की संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई/ दक्षिण बिहार की संगठनात्मक स...
हिंदू आस्था का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, गांव -गांव जाकर गठबंधन का असली चेहरा उजागर करेंगे : रविशंकर प्रसाद
पटना, 7 सितंबर । पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को सनातन धर्म और हिंदुओं के खिलाफ दिए जा रहे बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोज...
Post Views: 85