मुबारकपुर मांझी प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करे सरकार अन्यथा करणी सेना अपने तरीके से न्याय करना जानती है।


पटना, 5 फरवरी,2023। आज श्री राजपूत करणी सेना, मूल बिहार के प्रदेश प्रभारी सहित सभी पदाधिकारियों का प्रेंस कॉन्फ्रेंस दिव्या वेंकट हॉल कांटी फैक्ट्री रोड पटना में संपन्न हुई जिसमें ताजा प्रकरण सारण जिला अंतर्गत मुबारकपुर ग्राम थाना मांझी में तीन युवकों को बंधन बना कर वर्तमान मुखिया पति द्वारा पीटा गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो युवकों की स्थित चिंताजनक बनी हुई है। करणी सेना के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह उज्जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिंह सोलंकी, प्रदेश संगठन मंत्री कुंवर सिंह राजपूत, प्रदेश मंत्री मंजीत सिंह, शशिकांत सिंह, सौरभ राजपूत, अमन सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद सरकार से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ निष्पक्ष जांच की मांत करते हैं। साथ ही दोषियों को साथ देने वाले लोगों को करणी सेना चेतावनी देती है कि अपनी हद में रहे नहीं तो करणी सेना अपना रौद्र रूप दिखायेगी तो लोगों को इसमें जातीय द्वेष के रूप में देखा जाने लगेगा। साथ ही मीडिया के लोगों इसमें जातीय द्वेष के रूप में देखा जाने लगेगा। साथ ही मीडिया के मित्रों मूल रूप से सोशल मीडिया के मित्रों से अनुरोध है कि बिना पुख्ता जानकारी के घटनाक्रम को गलत दिशा देने का प्रयास न किया जाए। जल्द ही करणी सेना मुबारकपुर कूच करेगी

Share

Related posts: