खादी और ग्रामोद्योग आयोग , पटना के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर फैशन शो का आयोजन

01.03.2023 , पटना , बिहार आंचलिक पी . एम . ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023 , गाँधी मैदान में फैशन शो का आयोजन पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित आंचलिक स्तरीय पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी और खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( DEVIC ) , सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग के विशेष प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रचार – प्रसार तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजनाओं को मूर्त रूप देने हेतु राज्य कार्यालय , खादी और ग्रामोद्योग आयोग , पटना के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर फैशन शो का आयोजन किया गया । फैशन शो के प्रदर्शन किया गया । खादी वस्त्रों के रॉयल लुक के साथ उत्कृष्ट डिजायनों को देख कर फैशन शो के दौरान विभिन्न फैशन डिजायनरों के द्वारा तैयार एक से बढकर एक खादी वस्त्रों का मॉडल के द्वारा दौरान युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखे । प्रदर्शन स्थल एवं आसपास हर तरफ लोग विशेषकर युवा खादी वस्त्रों की चर्चा करते नजर आ रहे थे । राज्य निदेशक डॉ . एम . एच . मेवाती ने चर्चा के दौरान बताया कि खादी वस्त्रों की कीमत अन्य भारी छूट वाले ऑफरों के वास्तविक भुगतान की तुलना में कम है । उन्होंने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों पर नियमानुसार छूट भी दी जा रही है । इसके अतिरिक्त इस सप्ताह प्रदर्शनी स्थल पर अन्य कार्यक्रम यथा मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला , रक्त दान शिविर आदि का आयोजन भी किया जा रहा है ।

आंचलिक पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव में बिहार , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश , उत्तराखण्ड , मध्य प्रदेश , गुजरात , पंजाब , राजस्थान , महाराष्ट्र के साथ – साथ देश के कई राज्यों से आये हुए पी.एम.ई.जी.पी. इकाई तथा खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादित सूती , रेशमी एवं ऊनी उत्पादों के साथ अपने – अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन सह बिक्री का कार्य किया जा रहा हैं । प्रदर्शनी में सिल्क , सूती एवं ऊनी उत्पाद जैसे कटिया , मुंगा , मलवरी , तसर , पेपर सिल्क के साड़ी . समीज – सलवार , कुर्ता – पैजामा , शर्ट एवं बण्डी , धोती – कुर्ता , गमछा , रूमाल , खादी मास्क इत्यादि के साथ – साथ ग्रामोद्योगी वस्तुयें जैसे शहद , सरसो तेल , साबुन , सत्तु- बेसन , पापड़ , अनेको प्रकार के आचार , मुरब्बा , जैम – जेली , इत्यादि की प्रदर्शन एवं बिक्री किया जा रहा है । प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं । युवावर्ग , महिलाएँ , अधिकारी वर्ग के साथ – साथ सभी वर्ग के लोग खरीदारी के साथ – साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठा रहे हैं । प्रदर्शनी में तेल – घानी , कुम्भकारी , चरखा – करघा एवं रेडिमेड वस्त्रों का जीवन्त प्रदर्शन भी किया जा रहा है । साथ ही प्रदर्शनी में बड़ो के साथ आये हुए बच्चों के लिए तरह – तरह के झूला भी लगाया गया है । प्रदर्शनी में भ्रमण एवं खरीदारी के साथ खाने – पीने का तरह – तरह के फूड स्टॉल भी लगाया गया है । उल्लेखनीय है कि उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविशंकर प्रसाद , जिसमें खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोज कुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम की माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री के कर – कमलों द्वारा दिनांक 22.02.2023 को किया गया था , अध्यक्षता किया गया था । इस अवसर पर श्री मनोज कुमार सिंह , माननीय आंचलिक सदस्य ( पूर्वी क्षेत्र ) . साहू , माननीया महापौर , पटना नगर निगम एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से सम्बद्ध विभागों खादी और ग्रामोद्योग आयोग , श्री संजीव चौरसिया , माननीय विधायक , दीघा विधानसभा , श्रीमती सीता एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Share

Related posts: