बच्चों को मास्क की आदत के साथ ही सही से पहनने का तरीका बताना भी जरूरी

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चों को सही से मास्क पहनने का तरीका बताने के लिए जारी किया है पोस्टर
  • भविष्य में जब कभी स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को सही से मास्क पहनने की आदत आएगी काम

मुज़फ़्फ़रपुर । 15 सितंबर

मास्क आज जीवन रक्षक की भूमिका में आ गया है। कोरोना वायरस से बचाव में यह ढाल की तरह काम करता है। इसलिए आज जरूरत इस बात की है कि बच्चों को इसकी उपयोगिता बताई जाए। मास्क पहनने का सही तरीका सिखाया जाए, क्योंकि जब तक कोरोना वैक्सीन सर्वसुलभ नहीं हो जाएगा, तब तक इसके पहनने की अनिवार्यता बनी रहेगी। निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार की ओर से ठप पड़ीं गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से बहाल करने की कवायद जारी है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी में देर-सवेर स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे। तब घर पर बच्चों में सही तरीके से मास्क पहनने की डाली गई आदत कारगर साबित होगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ ) ने जारी किए हैं दिशा-निर्देश :

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना है कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आ जाता, तब तक सतर्कता बरतते हुए कोरोना के साथ ही जीना होगा, सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य करना होगा। पटरी पर लौटती जिंदगी की इस प्रक्रिया में मास्क और उचित शारिरीक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा। डब्ल्यूएचओ ने बच्चों में सही तरीके से मास्क पहनने की आदत डालने पर जोर दिया है। पोस्टर जारी कर हर स्टेप को समझाया है।

इस तरह बच्चों को बताएं मास्क पहनने का सही तरीका :

  1. मास्क पहनने से पहले हाथ को 40 सेकंड तक साबुन या हैंड वाश से अच्छी तरह से धोना है।
    2 . मास्क का उपयोग करने से पहले अच्छी तरह से यह चेक कर लेना है कि वह गंदा या फटा हुआ ना हो।
  2. मास्क को हाथ में लेकर उसके अंदर के भाग की जांच कर यह देखना है कि वह चेहरे को नाक से थोड़ा ऊपर तक कवर कर रहा है कि नहीं।
    4.मास्क को चेहरे पर इस तरह से बांधना है कि अगल बगल कोई गैप ना रह जाए।
    5 . मास्क से नाक, मुंह और ठुड्ढी को अच्छी तरह से ढंकना है।
  3. मास्क के अगले भाग को हाथ से छूने से परहेज करना है।
    7.मास्क को उतारने से पहले हाथ को अच्छी तरह से साबुन या हैंड वाश से धोना है।
  4. मास्क को आगे से नहीं, बल्कि पिछले हिस्से से डोर पकड़ कर उतारना है।
  5. मास्क को रखने के लिए साफ थैला रखना है।
  6. सबसे जरूरी बात यह कि मास्क कभी भी किसी से शेयर नहीं करना है।
Share

Related posts: