कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान आज कदमकुआं में कुम्हरार विकास मंच की ओर से किया गया। इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस में भा.ज.पा.कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों तक राहत सामग्री तथा कोई भूखा न रहे इस उद्देश्य के साथ अनवरत अपने काम में सेवा भाव से डटे हुए हैं इसी को देखते हुए मंच की ओर से सारे कोरोनायोधाओं को शीतल पेय पदार्थ और गमछा देकर सम्मानित किया

गया।कार्यकर्म की अध्यक्षता कुम्हरार विकास मंच के अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने किया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार चुन्नू,लोकनायक मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह,सुधीर शर्मा,संतोष यादव,नितिन कुमार,उद्यम विशाल,माधव राय,सुशांत सिंह,संतोष कुमार,दीपक कुमार,सिकंदर आदि मौजूद रहे।कुम्हरार विकास मंच पटना महानगर अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने कहा कि कुम्हरार विधानसभा के सभी मंडलों में भा.ज.पा. कार्यकर्ता जो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में लड़ाई में शामिल हैं उनका सम्मान करेगा।