सहरसा:- भारत-चीन सीमा पर गलवन घाटी लद्दाख में हुए खूनी संघर्ष में वीरगति को प्राप्त सत्तरकटैया प्रखंड के आरण निवासी शहीद कुंदन कुमार के आवास पर जाकर अधिकारियों ने उनके स्वजनों ने मिलकर संवेदना व्यक्त की। कोसी रेंज के डीआइजी सुरेश चौधरी, जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसपी राकेश कुमार ने शहीद कुंदन के पिता निमिदर यादव से मिलकर ढांढस बंधाया। अधिकारियों ने कहा कि जो भी व्यक्ति जन्म लेता है, उसका मृत्यु सच है। इस क्षणभंगुर संसार में जो कुछ कर जाता है, उसे देश व समाज याद रखता है। उन्होंने कहा कि आपके पुत्र ने वह कर दिखाया है जिसपर कोसी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और देश को गर्व है। ऐसे वीरों से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि इस घड़ी में सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है।
मौके पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बीडीओ मो. असगर, सीओ अखिलेश कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।