“क्यों करे हम कॉम्प्रमाइज़” का मंचन

रंग उमंग, पटना एवम संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली के सहयोग से 26 जुलाई से 9 अगस्त तक चल रहे 15 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का समापन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुआं, पटना में आज दिनांक 10/8/2023 को संध्या 5:00 बजे से सत्य प्रकाश द्वारा लिखित एवम निर्देशित नाटक क्यों करे हम कॉम्प्रमाइज़ का मंचन किया गया।

नाटक का कथासार:- नाटक में समाज में हो रहे लड़का और लड़की में कैसे भेद भाव किया जाता है। लड़का घर से पैसे मांगे तो मिल जाता है वही लड़की कुछ मांगे तो उसे कहा जाता है की पैसे तुझे क्यों चाहिए पैसे, पैसे तो दूर की बात हैं लड़कियां अगर पढ़ने के लिए कहे तो उसे कहा जाता है की तू पढ़ के क्या करेगी, तेरे पढ़ाई में 40 लाख का खर्च आयेगी, और जब तुम पढ़ लिख कर आओगी तो तेरा रिश्ता त होगा, जब तेरी बात सादी पर ही आकर रुकती है तो शादी कर। नाटक में रंगकर्मियों की स्थिति साथ साथ बाल विवाह को भी दिखाया गया है।

नाटक के कलाकार:- सिमरन, लालजी, साक्षी, कृषि, स्मिता कुमारी, रोहित, अंश, आदित्य, सोहना, अंकित, श्रृष्टि राज, नेहा, नाभ्या मल्होत्रा, ऋषभ, राधा, आदित्य राज, सुजल, परी, विनय आदि….

हरमोनियम:

  • रोहित चंद्रा, नाल: स्पर्श मिश्रा

मंच संचालन:- रूबी खातन

Share

Related posts: