संगीत शिक्षायतन के सभी शिक्षार्थियों ने आपने अपने तरीके से किसी ने घरों के गमले और जमीन पर पौधे लगाए,

5/6/2020

विश्व पर्यावरण दिवस विशेष

“प्रकृति और प्रकृति से हम मिलकर ही पर्यावरण को बनाते हैं, सौंदर्य बोध के साथ पर्यावरण में लयबद्ध  हमारे जीवन का आधार मूल है।”

इसी भाव से आज संगीत शिक्षायतन के सभी शिक्षार्थियों ने आपने अपने तरीके से किसी ने घरों के गमले और जमीन पर पौधे लगाए,

किसी ने डांस तो किसी ने पेंटिंग बनाई और किसी ने सुंदर कविता और योग प्रदर्शन से घरों में रहकर ही विश्व पर्यावण दिवस मनाया। तथा शिक्षायतन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता BHOOMAA: LOVE OUR NATURE  (भू मां : लव आवर नेचर) में भाग लिया। ये प्रतियोगिता

योग प्रदर्शन, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कविता और श्लोगन लेखन प्रतियोगिता। जिसमे वर्ष से 25 वर्ष से ऊपर के कलाकारों ने भाग लिया।

नन्हे बच्चो ने सुंदर सुंदर पेंटिंग बना प्रकृति और उसे बचाने के उपायों को भी दर्शाया। प्रकृति की रक्षा ना की जाए तो उस वीरान पर्यावरण को भी पेंटिंग्स के जरिए बताया।

वही नृत्य विभाग के कलाकारों ने डांस कर अपने पर्यावरण से प्यार दर्शाया। गीत “उलझी जमीनों पर गर्द क्यों ठहरी हुई , सुनतो जरा… ” पर भावपूर्ण नृत्य प्रदर्शित किया। नृत्य के माध्यम से

आंतरिक और बाह्य पर्यावरण अर्थात मानसिक और शारीरिक संतुलन के लिए योग के माध्यम से  ‘योग करें निरोग रहे’ का संदेश दिया

निष्ठा सोलंकी, अपूर्वा अनन्या, तान्या कुमारी, तनु कुमारी, शन्या कुमारी, आयुष राज, शबनम चौधरी, ज्योति किरण, निक्की रश्मि शर्मा, जितेंद्र कुमार जीत, आप सभी उभरते कवियों ने अपनी सुंदर रचना में कविता, श्लोगन, दोहे आदि शैली में प्रस्तुति दे प्रतियोगिता में भाग लिया।

विशिष्ट अतिथि डॉ० शंभू कुमार सिंह

(संयोजक : प्रकृति मित्र पटना) ने सभी दर्शकों को प्रकृति से प्यार और पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्रीन और क्लीन का संदेश दिया।

वहीं कथक नृत्यांगना सुश्री यामिनी ने “सौंदर्य पूर्ण पर्यावरण और उसकी लयात्मकता” विषय पर भावपूर्ण संवाद कहे, प्रकृति और उसके नृत्य को जीवंत करने का सभी से आग्रह किया।

साथ ही, हरे भरे इन नन्हे कलाकारों ने

राघव रंजन, ऐंजल रंजन और आर्णा वर्धना ने

‘ भू मां: लव आवर नेचर ‘ विषय पर सुंदर शब्द रचना में अपनी बात दर्शकों को अभिनय करते हुए कहा।

सभी प्रतिभागियों को

•संगीत शिक्षायतन ने  •योगपीठ मधुबनी, बिहार।

•ज्योतिर्मय ट्रस्ट यूनिट ऑफ योगा रिसर्च फाउंडेशन मियामी फ्लोरिडा यू एस ए।

•प्रशासक मण्डल, विश्व जनचेतना ट्रस्ट ” भारत”

बीलासपुर पीलीभीत ( उ० प्र०)

•हिन्द चक्र: नेशनल हिंदी मंथली मैगज़ीन से जुड़कर सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा तथा प्रतिभागिता पत्र प्रदान किया।

चित्रकला के प्रतिभागी कलाकार

सौम्या कुमारी, नन्दनी, अन्वेषा, आरना वर्धना, अपूर्वा अनन्या, इप्सा, आयुषि, अनन्या सिन्हा, हर्षिता, खुशी सिन्हा, आशी रंजन, सिमरन बरमन,प्रियम पूंज, आरव, शांति किरण,

नृत्य में प्रतिभागी कलाकार

अपूर्वा अनन्या, स्नेहा पोद्दार, तान्या कुमारी, तनु कुमारी, संता कुमारी, इप्सा, आयुषि, आयुष राज, आरना वर्धना, मधु

योग के प्रतिभागी कलाकार

अपूर्वा अनन्या, स्नेहा पोद्दार, तान्या कुमारी,  तनु कुमारी, संता कुमारी,इप्सा, आयुषि,आयुष राज, आरना वर्धना, ज्योति किरण।

प्रतियोगिता में 60से ऊपर प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन संगीत शिक्षायतन,पटना तथा निर्णायक मण्डल में अवसर पर

श्रीमती रेखा शर्मा (सचिव, शिक्षायतन),

पंडित सुमित शर्मा (President VJTB ,Bihar),

श्री अवधेश झा (इंडिया कोऑर्डिनेटर,ज्योतिर्मय ट्रस्ट यूनिट ऑफ योगा रिसर्च फाउंडेशन मियामी फ्लोरिडा यू एस ए),

सुश्री यामिनी (कथक नृत्यांगना), श्री रवि मिश्रा (नर्तक) ऑनलाइन उपस्थित थे। तथा

ऑनलाइन लाइव ग्रुप में जुड़े लगभग 250 दर्शको, अभिवावकों ने एक के बाद एक पोस्ट की प्रस्तुति देख सराहना कर रहे थे और आनंदित हो रहे थे । साथ ही और कॉमेंट्स व प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Share

Related posts: