लायंस क्लब अनंता, लायंस क्लब इंद्रधनुष एवम पटना विशाल ने मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम

आज लायंस क्लब अनंता, लायंस क्लब इंद्रधनुष एवम पटना विशाल ने मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतगर्त एक हज़ार पौधों को गोला रोड स्थित लोटस कैंपस में लगाया…इस अवसर पर जिलापाल लायन संजय अवस्थी जी ने बताया कि…”बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश जी ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 E को 9 अगस्त को दो लाख पौधों को लगाने की जिम्मेवारी सौंपी है”। इस अवसर पर लायन बबिता सिन्हा ने पर्यावरण के सुरक्षा के लिये पौधारोपण के कार्यक्रम को बृहत पैमाने पर करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने की बात भी की एवम मास्क का वितरण भी किया। इस अवसर पर लायन नंदा गर्ग, शिखा सेन सहाय, अमित जलान, रंजय, प्रदीप खेतान, अनिता, सुनीता, नीता इत्यादि काफी संख्या में लायन सदश्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मौजूद थे।
लायन डॉ धनंजय कुमार DPRO, लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 E,

Share

Related posts: