लायंस क्लब पटना सेनेटिनिअल ने डॉक्टर को मेडिकल उपकरण दिया

आज लायंस क्लब पटना सेनेटिनिअल ने अपने एक कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी के डॉक्टर को मेडिकल उपकरण दिया ताकि उन्हें को भी कोविड -19  की लड़ाई में मदद मिल सके क्लब ने 5 इंफ़्रा रेड  थर्मामीटर 40 पीस n95 मस्क एवं 20 पीस हेड शील्ड  है इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा आशा अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और भविष्य के मदद के लिए आश्वासन दिया का कार्यक्रम में अस्पताल की सुपरिटेंडेंट श्रीमती मीना दीप मजूमदार पटना सिटी क्षेत्र के नोडल ऑफिसर डॉ रमेश राजेश चौधरी हेल्थ मैनेजर शब्बीर अहमद तथा अन्य लोग मौजूद थे इस कार्यक्रम में लीना दा श्री संजय अवस्थी भी उपस्थित थे क्लब की अन्य सदस्य संगीता खेतान रीता अग्रवाल सरिता केडिया अमर अग्रवाल मधु खेतान विजय केडिया अनिल बंसल सुनीता बंसल जी उपस्थित थे

Share

Related posts:

Leave a Reply