28 फरवरी 2023 को आरा के रमना मैदान में बिहार मिलेट्स एंड कॉन्क्लेव एग्जीबिशन में लोक मंच की प्रस्तुति
किसमें कितना है दम
कथासार
आज बाजारवाद और रसायानिक युग में मनुष्य अपने स्वास्थ को लेकर बहुत हीं गंभीर रहते हैं। अपने आहार में पोष्टीकता को बनाये रखने के लीये तरह- तरह के खाद पदार्थ जो बाजार में उपलब्ध है, उसे प्रयोग में लाते है फिर भी वे स्वस्थ नहीं रह पाते, दरअसल उन्हें मालूम ही नहीं है कि किस खाद पदार्थ में क्या और कितने मात्रा में न्यूट्रेशन है। इसी विषय पर लोक पंच के कलाकारों ने एक नुक्कड नाटक, किसमें कितना है दम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और पोष्टीक खाद -पदार्थ के बारे में बताया। इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि हमारे पूर्वज मिलेटस जैसे बाजरा, मडुआ, क्रिओनी, चीना, कुटकी, सामा आदि अन्न उगाते थे जो न्युट्रेशन प्रोटीन, काब्रोहाइड्रेड आदि से भरपूर रहता था, जिसके कारण वे लोग आज के अपेक्षा अधिक स्वस्थ रहते थे। आज हमें फिर से उन अनाजों को उगाने की आवश्यकता है। इसके लिए उत्पादन के साथ-साथ उपभोगता को भी जागरूक होना होगा।
सरकार हर संभव प्रयास में लगी है कि मिलेटस खाद्य पदार्थों की खेती अधिक से अधिक हो।
कलाकार
सरबिन्द कुमार, रेन मार्क, प्रियंका सिंह, अरविन्द कुमार, अनिशा, शिशिर, रजनीश, अभिषेक, राम प्रवेश एवं मनीष महिवाल
प्रस्तुति : लोक पंच
लेखक : इश्तियाक अहमद
निर्देशक : मनीष महिवाल
Related posts:
नाटक "मैकबेथ" का मंचन प्रेमचंद रंगशाला पटना में
आज पटना के चर्चित नाट्य संस्था हज्जु म्यूजिकल थियेटर ( एच,एम,टी ) के बैनर तले विलियम शेक्सपियर लिखित एवम सुरेश कुमार हज्जु द्वारा निर्देशित नाटक मैकबेथ का मंचन प्रेमचंद रंगशाला पटना में किया गया एच एम टी के कलाकारों ने अपनी कलाकारी से मैकबेथ की कहानी को बखूबी उजागर...
नाटक "कहां गये मेरे उगना"से रंग जलसा 2023 का शुभारंभ
निर्माण का संघ, पटना द्वारा तीन दिवसीय नाट्य समारोह रंग जलसा 2023 का आयोजन दिनांक 19 सितम्बर 2023 से 21 सितम्बर 20023 तक रंगशाला पटना पटना में किया जा रहा है। आज दिनाक 19 सितम्बर 2023 को रंग जलसा 2023 का शुभारंभ पदाची श्याम शर्मा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विकार,...
आर. पी.वर्मा तरुण' की 88 वीं जयंती के अवसर पर बिहार आर्ट थियेटर की प्रस्तुति नाटक "पागलखाना"
लेखक: अशोक कुमार 'अंचलनिर्देशन : उज्जवला गांगुलीकथासार------------------'पागलखाना' एक ऐसा नाटक है,जो आज हमारे समाज और देश की स्थिति को बताता है जहां सत्ता और शौहरत के बल पर सब कुछ जीता जा सकता है।नाटक में कलाकार अपने अभिनय के माध्यम से समाज के चार मुख्य स्तंभ नेता,...
मेरी माटी मेरा देश का सार प्रकट करता - गांव बगाईचा
कथा सार
आज के समकालीन संदर्भ में जब लोगो का संबंध गांव से छूटता जा रहा है। हमारे आने वाली पीढ़ी प्रकृति से, परिवार से, भाईचारे से दूर होते जा रहे है।संग काम करने का उत्साह, दोस्तो के साथ का आनंद, शिक्षा की पहली सीढ़ी प्रेम, ऊंच नीच के दूराभाव से दूर सौहार्द ...
Post Views: 136