पटना के महाराष्ट्र मंडल भवन में सज गया “लालबाग” के राजा का दरबार

पटना, 19 सितंबर 2023।। राजधानी पटना में एक बार फिर से पूरे विधि विधान से पूजा आरती के बाद लालबाग के राजा का दरबार सज गया। यह दरबार पटना के दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में धूमधाम से श्री गणेश जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रारंभ हुआ। इस बार श्री गणेश जी की प्रतिमा लालबाग के राजा की प्रतिकृति है और यह महाराष्ट्र से निर्मित होकर है।

पूजा के संबंध में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष जयचंद पंवार व सचिव संजय भोसले ने बताया कि आज सुबह 09.30 बजे श्री गणेशजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। महाराष्ट्र के सांगली से विशेष तौर पर श्री गणेश जी की पूजा करने के लिए पंडित प्रशांत जहागीरदार आए हैं। उनके साथ पूजा में सहयोग के लिए कुछ अन्य सहयोगी भी आए हैं।

इस वर्ष लालबाग के राजा की प्रतिमा सिर्फ 8 फीट की रखी गई है। पंडाल की प्रतिदिन रंग और खुश्बू से विशेष सज्जा की जा रही है। इसके लिए कोलकात्ता से विशेष कारीगर आए हैं। कोलकात्ता से प्रतिदिन पूजा और श्रृंगार के लिए विशेष फूल लाया जा रहा है।

आज के पूजा में संस्था के अध्यक्ष जयचंद पंवार, सचिव संजय भोसले के अलावा आईएएस शीर्षत कपिल, बी राजेंद्र, श्रीकांत खांडेकर, आईपीएस शिवदीप लांडे, विजय पाटील, विठ्ठल घोडके, शुभदा कुलकर्णी, डा कविता राऊत, शंकर किर्दत, महादेव कणशे, आनंद पवार, मल्लिकार्जुन आरले, राजेन्द्र पवार, संतोष पवार, संतोष देवकर, प्रदीप पाटील, अनिल गायकवाड, सुनिल शिंदे, अमोल जाधव, शिवाजी जाधव, संजय पाटील, अधिक मोरे, विजय पाटील (मंदु), संतोष शिंदे, सीताराम शिंदे, सुरेश सालुंखे, संजय पाटील, सुरेश आरले इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Share

Related posts: