साई-शिवम पब्लिक स्कूल की मटका फोड़ होली

साई-शिवम पब्लिक स्कूल की ओर से शनिवार को दीघा घाट स्थित स्कूल कैंपस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मटका फोड़ कार्यक्रम रहा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रुप में भारतीय संस्कृति से जुड़ी होली गीतों पर जमकर डांस किया। साथ ही स्कूल के सभी सदस्यों ने होली गीतों का आनंद लेने के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाए। एक ओर बच्चे अपने गुरुओं के पैर पर अबीर लगा उनसे आशीर्वाद ले रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर गुरु जन भी बच्चों के ललाट पर अबीर लगा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे थे। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर डॉ. बिमल नारायण आर्य, डिप्टी-डायरेक्टर कमला कुमारी, प्रिंसिपल प्रो. पूजा सिंह और मोटिवेटर डॉ. लालजी प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डायरेक्टर डॉ. बिमल ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारा के साथ होली मनाते हैं। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंध निदेशक जगदीप नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर शिंकू, वीणा सिंह, सोनी सिंह, सीमा शर्मा, दिव्या भारती, लक्ष्मी कुमारी, संतोष गुप्ता, सुनिल कुमार आदि उपस्थित थे।  

Share

Related posts:

Leave a Reply