२०० मज़दूरों और रोजा रखे हुए मुस्लिम परिवारों को राशन के साथ जरूरत का सामन बांटा / मोहम्मद खालिद अज़ीम और उनके सहयोगियों ने

पटना  में तीसरे चरण के लॉकडाउन  में शहर  में जरूरतमंद के बीच राशन  बांटने का सिलसिला जारी है इसी  कड़ी में  कुरजी मोड़ के पास मोहम्मद खालिद अज़ीम और उनके सहयोगियों ने  आस पास के रहने वाले लगभग २०० मज़दूरों और रोजा रखे हुए मुस्लिम गरीब परिवारों को राशन के साथ जरूरत का सामन  बांटा / 
एक सच्चा भारतीय मुसलमान जो जाति ,धर्म ,संप्रदाय से ऊपर उठकर इस आपातकाल की स्थिति में विश्व भर में फैली भयंकर महामारी कोरोना के बीच इंसानियत की एक नेक मिसाल पेश कर रहा है, जी हां हम आपको बता दें ,यह इंसान हैं बिहार के पटना के निवासी मोहम्मद खालिद अजीज, जो इस वक्त गरीबों एवं जरूरतमंदों का सहारा बने हुए हैं I
                   इस इंसान ने इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों को राशन से लेकर हर संभव मदद प्रदान की हैl इन्होंने इस पूरे लॉक डाउन में बिहार के हजारों परिवारों को पर्याप्त मात्रा में राशन प्रदान की है, इन्होंने बिहार के कई जिलों में खुद जाकर अपनी टीम के साथ राशन बांटते हैं हम आपको बता दें लगभग 5000 परिवारों का राशन इनके द्वारा इस पूरे लॉक डाउन में अभी तक बांटा गया है, पटना दरभंगा, आरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ इन तमाम जिलों में इनकी टीम प्रतिदिन 100 परिवारों को राशन बांट रही है, पटना में भी या खुद काफी सक्रिय होकर प्रत्येक थाने की मदद से पूरे पटना में राशन बांटने का काम किया है l
        ऐसे इंसान ने मानवता की यह सच्ची तस्वीर आज समाज को दिखाई है, हमारे समाज में आज एक विशेष संप्रदाय के लोग इस आपातकाल की घड़ी में देश को कोरोना की जंग में हराने का काम कर रही है वही इस इंसान ने देश के लोगों सहारा बनने का जिम्मेदारी ली है, ऐसे इंसान को समाज आज सलाम करता है और आगे भी ऐसे कई खालिद की जरूरत समाज को है l

Share

Related posts:

Leave a Reply