मीडिया इलेवन ने रोटरी सम्राट को नौ विकेट से दिया शिकस्त / *पटना सिटी।*

रोटरी सिटी सम्राट और यहां के स्थानीय मीडिया के मीडिया इलेवन के बीच फैंसी मैच रविवार को मनोज कमलिया स्टेडियम के मैदान में खेला गया। यह मैच 20-20 ओवर का निर्धारित था। मैच का उद्घाटन केएल7 की कमलावती उर्फ कलावती देवी और मुख्य अतिथि प्रो विनय कृष्ण ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रेफरी के तौर राजेश राणा और रफीक अहमद थे। टॉस रोटरी सम्राट के कप्तान संजीव यादव ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोटरी सम्राट की ओर से देवराज बल्लभ ने 14, संजीव यादव 24, गोविंद चौधरी 27, रंजीत प्रभाकर 30, राणा 16, जेपी पाल 4, मनोज कुमार 6, अभिषेक राज 12 और सुमित चंद्रवंशी ने 26 रनों का योगदान दिया। इस तरह 20 ओवर में रोटरी सिटी सम्राट ने 156 रन का स्कोर खड़ा किया। मीडिया इलेवन की ओर से राशिद खालिद ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, अजय मिश्रा ने 2 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट, मोनू ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट, अनिल कुमार ने 3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट और आनंद कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम की ओर से अजय एम ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 110 रन का योगदान किया। वहीं आनंद कुमार 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि खालिद राशिद 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से मीडिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के पूर्व ही 159 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को जीत लिया। कमेंट्री डॉ सुशील पोद्दार,

विजय कुमार सिंह, दिनेश भदानी, मनोज कुमार और पत्रकार आनंद केसरी ने किया। मैच के बाद बेस्ट फील्डर सागर, बेस्ट बैट्समैन रंजीत प्रभाकर, बेस्ट बॉलर खालिद रशीद और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय एम को प्रदान किया गया। रनर ट्रॉफी संजीव यादव ने और विजयी मीडिया इलेवन का ट्रॉफी अंजनी कुमार मिश्रा ने प्राप्त किया। इसके बाद डंके की गुंज और देशभक्ति गीत के बीच खिलाड़ियों ने डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान अंतरराज्यीय अंडर 16 मैच खेलने वाले होनहार खिलाड़ी आयुष आनंद को सम्मानित करते हुए उन्हें कीट भी प्रदान किया गया। महापौर सीता साहू ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। उनके साथ डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा भी मौजूद रहे।

Share

Related posts: