
आज रविवार लाएंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था का स्वास्थ जागरुकता कार्यक्रम रहमान फाऊंडेशन और अझत सेवा सदन के सहयोग से सन्युक्त मेगा फ्री हेल्थ जाँच शिविर ,पटना विश्वविद्यालय के सामने ,संडस कम्पलेक्स (पटना )में किया गया l ईस फ्री स्वास्थ्य शिविर में 650 लोगो का फ्री जाँच ,फ्री दवा दिया गया l

ईस स्वास्थ्य शिविर में फ्री हड्डी रोग ,मधुमेह रोग ,पेटरोग ,हृदय रोग,छाती रोग रोग,दान्त रोग,फीजियोथेरापी के अनुभवी चिकित्सको के द्वारा किया गया l डा अमुल्या सिंह,डा राणा एस पी सिंह,ओबैदुर रहमान(रहमान फाऊंडेशन )डा बसंत पंचानन्द ,डा ई.मनोज ( क्लब अध्यझ),डा एस पी गुप्ता ,डा मनोज ,डा रमन,योग गुरु दिपक,विकाश फिटनेश गुरु,साथ हीं अझत सेवा के पारा मेडीकल स्टाप का सहयोग रहाl भारी संख्या में गरीब ,फूटपाथ पर रहने वाले ठेला-रिक्सा वाले,अल्पसंख्यक भाई और रहागीरो ने ईस मेगा शिविर का लाभ उठाया l लोगो नें लाएंस क्लब आस्था ,रहमान -अझत परिवार को ईस नेक कार्य के शुभ कामना किया
