मिसेज इंडिया 2023 के खिताब जीतने वाली डॉक्टर रोहणी झा काे सम्मानित किया गया।

सम्मानित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष व लेखक अंशुमान ने बताया कि आज के समय में महिलाएं घर के चौखट से बाहर निकल कर देश-विदेश में परचम लहरा रही है।
उक्त बातें आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच मिसेज इंडिया 2023 के खिताब जीतने वाली डॉक्टर रोहाणी झा हमारे बीच उपस्थित है। इनको सम्मान करने के लिए यह संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि बिहार की बेटी देश में अपना नाम रोशन की है। इस मौके पर अंशुमान ने डॉ रोहिणी को पुष्पगुच्छ शाॅल एवं मधुबनी पेंटिंग से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रोहिणी ने बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सम्मान दिया गया। इसके लिए मैं अंशुमान जी को बधाई देती हूं। संवाददाता सम्मेलन में अधिवक्ता उपेंद्र कुमार, रुपेश सिन्हा,मनीष कुमार, राहुल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Share

Related posts: