मुकेश सहनी ने नियोजित शिक्षकों के लिए उठायी मांग, कहा- अविलम्ब समान काम समान वेतन दे बिहार सरकार

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं अन्यशिक्षक संगठनो के द्वारा लगातार समान काम समान वेतन की मांग की जा रही है. जो न्यायसंगत एवं तर्कसंगत मांग है. इसलिए बिहार सरकार अविलम्ब नियोजित शिक्षकों को सामान काम-समान वेतन देना सुनिश्चित करे .
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं अन्यशिक्षक संगठनों के द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है कि:-
(1)समान काम समान वेतन दिया जाए.
(2) राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए.
(3) नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों का भी सेवा शर्त नियमावली बनायी जाए.
(4) स्नातक योग्यताधारी प्रशिक्षित प्रखंड शिक्षकों (नियोजित) को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जाए.
(5) बीएड एवं उच्च योग्ताधारी नियोजित शिक्षकों (प्रखंड शिक्षकों) को उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रोन्नति दिया जाए.
(6)सभी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों के मुक्त रखा जाए.
(7) प्रखंड साधन सेवी (नियोजित) के पद पर प्रोन्नति दिया जाए.
(8) शिक्षक निर्वाचन (MLC) में प्रखंड शिक्षकों को भी मत देने का अधिकार दिया जाए.
मुकेश सहनी ने कहा कि हड़ताल के दौरान सरकार के द्वारा शिक्षक संगठनों से कहा गया था की शिक्षकों की मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी. तदुपरांत शिक्षक संगठनों ने सरकार पर विश्वास करते हुए दिनांक 04.05.2020 को हड़ताल समाप्त कर दिया और मानवीयता के साथ कोरोना महामारी क्वारेंटाइन सेंटर को जान की बजी लगाकर देखभाल किया. लेकिन अभी तक शिक्षक संगठनों के मांग पर कोई करवाई नहीं किया जा रहा है. फलस्वरूप सभी नियोजित शिक्षक आक्रोशित हैं. सरकार संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. सरकार की नीति एवं नियत शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं है, कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई हैं. अतः हम सरकार से मांग करते है कि शिक्षकों के मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समान-काम-समान-वेतन अविलम्ब देने का काम करे.

Share

Related posts: