from the desk of executive editor
Nishant karpatne/
31 अगस्त से पहले प्रदेश में 94,000 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसा ऐलान बिहार सरकार ने किया ! जैसी जानकारी मिली है उसके मुताबिक , 31 अगस्त तक सभी चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र भी बांट दिए जाएंगे
जिन अभ्यर्थियों ने 18 महीने का D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की होगी वह इस नौकरी के लिए योग्य होंगे. इस बाबत सोमवार को शिक्षा विभाग ने 94,000 प्राइमरी शिक्षकों की बहाली के लिए टाइम टेबल की भी घोषणा कर दी.शिक्षकों की बहाली के लिए प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान योग्य अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 18 जुलाई तक मेधा सूची तैयार कर ली जाएगी और 21 जुलाई तक नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन भी कर दिया जाएगा.टाइम टेबल के मुताबिक, 23 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन होगा और 24 जुलाई से लेकर 7 अगस्त के बीच मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी. चुनाव से ठीक पहले 94,000 प्राइमरी शिक्षकों की बहाली नीतीश कुमार सरकार का एक बड़ा चुनावी दांव के तौर पर देखा जा रहा हैलेकिन जो भी हो, ये रोजगार देने की खबर , खुशखबरी तो है ही!