फ्रेंडशिप डे के अवसर पर डेमोक्रेटिक फाइटर फ्रेंड्स ने सेवा राजनिति का चलाया अभियान

2 अगस्त 2020, पटना
सुनयना सिंह

फ़्रेण्डशिप डे के शुभ अवसर पर जन सेव द डेमोक्रेसी के प्रवक्ता डॉ. सुमंत राव एंव जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अवधेश लालू के संयुक्त नेतृत्व में “डेमोक्रेटिक फाइटर फ्रेंड्स” अभियान का शुरुआत युवा शक्ति फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर, पटना कॉलेज के ऐतिहासिक मैदान से किया गया ।
 
आज इस अभियान में दर्जनों दरोगा अभ्यर्थियों ने श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के ” सेवा राजनीति ” को जन-जन पहुँचाने का संकल्प लिया ।

डॉ. सुमंत राव ने कहा कि पप्पू यादव ही सच्चा राजनेता है जो बिहार के हर गांव जाकर लोगों का दुख बाँटने का काम कर रहे । अलग बात है जनता उन्हें  सेवा कार्य का मेहनताना मतदान के रूप में नही देते है इसके पीछे जाति और परिवार आधारित राजनीति है जो देश के लोकतंत्र के लिए सही नही है ।

डॉ. अवधेश लालू ने कहा कि जन अधिकार पार्टी बिहार में कार्यरत सभी सामाजिक संगठनों को जन अधिकार पार्टी  के मंच पर आने का निमंत्रण देता है ताकि  सेवा राजनीति को बढ़ावा मिल सके ।

आज के इस अभियान में सेंटर प्रभारी के. के. सिंह , पवन सिंह , एडवोकेट सुधीर कुमार, जाप युवा नेता संतोष सिंह,  मुकेश दयाल, संतोष कुमार, अमित निषाद समेत कई सदस्य उपस्थित थे ।
  

Share

Related posts: