विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति रक्तदान कर मानवता की भलाई के लिए आगे आए

by Sunayana singh/content incharge/Bureau chief

रक्तदान महादान मानव से मानवता के लिये मानव को दान
मिले खून मेरा तुम्हारा तो खुन बने हमारा

आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर माँ वैष्णो देवी सेवा
समिति
ने अपने 27 सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर अभी तक कि जानकारी के अनुसार कुल 1025 यूनिट ब्लड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक में जमा किया है

पीएमसीएच में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते, मां वैष्णो देवी सेवा समिति के सदस्य श्री सज्जन चौधरी एवम जज्बे से लबरेज 62 वर्षीय श्री लक्ष्मी नारायण टेकरीवाल जी ने रक्तदान कर मानवता की भलाई के लिए आगे आए है इन्हे साधुवाद।
कैंप को सफल बनाने मे पीएमसीएच की पुरी टीम ने पुरा सहयोग दिया .
सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के साथ सुरक्षित रक्तदान के म माँ वैष्णो देवी सेवा समिति को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया .

Share

Related posts: