
जब सभी राहें बंद होती नजर आती हैं तभी नई राहें भी खुलती हैं, आपदा मे अवसर इसे ही कहते हैं : ए. के. ठाकुर
by Sunayana singh

कोरोना महामारी ने पुरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है़। आज पृथ्वी का कोई भी कोना इस महामारी के तांडव से नहीं बचा है। ऐसे में सबसे अधिक जो क्षेत्र हाशिये पर आ खड़ा हुआ है वो है शिक्षा। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता स्वाभाविक है। पर अब छात्रों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है ख़ासकर उनकी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स को लेकर। अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है और इसकी वजह से आपको नौकरी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो ‘The Language Lab’ आपकी इसी परेशानी को देखते हुए आपके लिए ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश कोर्स लाया है। आप इस कोर्स में दाखिले के जरिए अंग्रेजी को मजबूत कर सकते हैं और धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं। इस ऑनलाइन कोर्स के जरिए आप अपने अंग्रेजी के कौशल को निखार सकते हैं।
अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम कर रही बिहार के अग्रणी संस्थान The Language Lab के निदेशक एके ठाकुर कहते हैं जब सभी राहें बंद हो जाती हैं तो नई राह खुलती है। साथ हीं विपदा की घड़ी में भी सम्पदा के लिए भी अवसर होता है। युवा वर्ग को चहिये कि वे अपनी बौद्धिक सम्पदा को अधिक से अधिक बढ़ायें। छात्रों को अपने भविष्य की चिंता के बजाय इस कोरोना त्रासदी को अवसर में तब्दील करने की आवश्यकता है।
The Language Lab के प्रशिक्षक सुलेखा ठाकुर का कहना है की अच्छी अंग्रेजी आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है। ढेरों ऐसी नौकरियां है जिनमें आप बेहतरीन अंग्रेजी से काफी आगे बढ़ सकते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं- टीचिंग, मार्केटिंग, सेल्स, मैनेजरिएल व अन्य। अगर आप भी प्रोफेशनल अंग्रेजी बोलना चाहते हैं, तो फिर इंतजार किस बात का। The Language Lab लेकर आया है आपकी अंग्रेजी सुधारने के लिए एक खास कोर्स जिसमें आप घर पर रहते हुए सीख सकते हैं प्रोफेशनल्स जैसी अंग्रेजी बोलना। इसमें आपको अंग्रेजी भाषा के पिच, टोन, वोल्यूम ऐक्सेंट के साथ पर्सनाल्टी डेवलेपमेंट के भी गुर सिखाए जाएंगे। साथ ही आपको इंटरव्यु व ग्रुप डिस्कशन के लिए भी तैयार किया जाएगा। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें The Language Lab के इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स से और शुरू करें प्रोफेशनल अंग्रेजी बोलना |
पिछले दो दशक से The Language Lab को कम्युनिकेशन स्किल्स के क्षेत्र में महारथ हासिल है। हजारों छात्र – छात्राएँ इससे लाभान्वित हो चुके हैं। एके ठाकुर का कहना है कि यह तो टेक्नोलॉजी का कमाल है कि अब इस लॉकडाउन में वर्चुअल क्लास अधिक लोकप्रिय हो रहा है। फलतः अब हमारे विधार्थियो को पढ़ना लिखना, सीखना, पढ़ाई मे आगे बढ़ना, अंग्रेजी सीखना अब हुआ और आसान।