सुशांत ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से शुरू की थी अपने करियर की शुरुआत, मानव से हुए थे फेमस!

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

जी टीवी के एक धारावाहिक शो पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाकर बॉलीवुड में छा जाने वाले सुशांत के फैन्स ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि उनका सफ़र आज समाप्त हो जाएगा, और वह दुनिया को अलविदा कह देंगे.
इस सीरियल में वह मानव का किरदार निभाए थे. उनके साथ में अंकिता लोखंडे थे. दोनों की जोड़ी को लोग पसंद करते थे. और अंकिता, सुशांत काफी समय से एक साथ भी रहे लेकिन फिर बाद में दोनों अलग हो गए.
फिल्मों में काम करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत सीरियलों में काम करते थे. जीटीवी पर आने वाले पवित्र रिश्ता के उनको फेमस हुए थे. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया.
इसके अलावे सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था.

Share

Related posts: