संस्था रेनबो रोहतास एवं रनार्ट फॉउंडेशन , पटना द्वारा नाट्य प्रस्तुति : प्रमोशन



नाटक: प्रमोशन
कथासार: नाटक में एक व्यक्ति के नौकरी में प्रमोशन पाने के जद्दोजहद को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. इस नाटक का मुख्य किरदार हरीश (अरुण सिंह) और उसकी पत्नी सावित्री (अपराजिता रॉय) जो कि अनपढ़ है इन दोनों के बीच एक शाम की घटना है. एक शाम राकेश के बॉस उसके घर दावत पर आते हैं. तो एसे में हरीश कैसे अपनी पत्नी सावित्री को नौकरानी बना देता है और पड़ोस की रजनी भाभी (मुस्कान मेधा) को अपनी पत्नी के रूप में पेश करता है. रजनी जो कि पढ़ी-लिखी और मॉडर्न खयाला तो की है. घर को सजाने के लिए हरीश फर्नीचर, घर का सारा सामान अपने पड़ोसियों से उधार पर मांग लेता है और आगे जाकर हरीश प्रमोशन कैसे पाता है इसी चंद हास्य-व्यंग्य संवादों पर आधारित नाटक प्रमोशन है।
इस नाटक के मूल भावार्थ आज के इस आधुनिक युग में समाज का हर व्यक्ति दिखावे की जिंदगी जी रहा है. और इस दिखावे की जिंदगी में ही लोग एक दूसरे को नीचे दिखाने में लगे हुए हैं. ऐसे में इस चकाचौंध भरी दुनिया में ज्यादा की चाहत में लोग दिखावे के लिए क्या-क्या कर जाते हैं. उस तमाम चीजों पर यह नाटक अपने अभिनय और संवाद के माध्यम से चुटकी लेता नजर आता है।
कलाकार
सावित्री: अपराजिता रॉय हरीश: अरुण सिंह
रजनी: मुस्कान मेधा बॉस: सौरभ मंडल
खेसारी: शोभित अमन बहादुर: चंदन कुमार
वर्मा जी: शिवेंद्र कुमार चिंटू टेंटवाला: सोमकांत
कॉस्ट्यूम डिजाइन: ज्योति सिन्हा संगीत व प्रकाश व्यवस्था: राजीव सिन्हा
लेखक: विनोद रस्तोगी निर्देशन: राजीव सिन्हा
प्रस्तुति
रेनबो रोहतास एवं रनार्ट फॉउंडेशन , पटना

Share

Related posts: