प्रवीण कुमार गुंजन जी को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर बनाये जाने से बिहार रंगकर्म में ख़ुशनुमा वातावरण

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,वाराणसी, केंद्र के निदेशक ,बिहार और देश के प्रतिष्ठित ,सम्पूर्ण रंग व्यक्तित्व श्री प्रवीण कुमार गुंजन जी को बनाये जाने पर पूरे पटना,बिहार के रंग जगत में ज़बरदस्त खुशी का माहौल है..श्री प्रवीण गुंजन राष्ट्रीय फ़लक पे चर्चित एवं प्रतिष्ठित रंगकर्मी हैं..श्री प्रवीण कुमार गुंजन जी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से प्रशिक्षित हैं,श्री कुमार बिहार व देश के प्रतिष्ठित और रंगकर्म के सबसे बड़े सम्मान विस्मिल्लाह खां ,संगीत नाटक ,अकादमी दिल्ली से सम्मानित हैं,श्री कुमार को ,मेटा सम्मान जो रंगकर्म में बड़ा सम्मान है,महिन्द्रा थिएटर सम्मान बतौर निर्देशक, से सम्मानित हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर बिहार का नाम भी ऊंचा किया है ..यूथ फेस्टिवल बिहार सरकार द्वारा आयोजित होता है उसमें बिहार से चयन होकर इनका नाटक देश के सारे राज्यों से चयनित नाटकों में आयोजित नाटकों में पहला स्थान बिहार को दिलवाया था.

.श्री गुंजन को बिहार सरकार द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में युवा भिखारी ठाकुर सम्मान 2011..2012 में मिला है,श्री कुमार लगातार पटना रंगमंच फिर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण होने के बाद बेगूसराय में इन्होंने लगातार काम करते हुए देश के सारे बड़े नाट्य निर्देशकों का नाट्य फेस्टिवल लगातार आयोजित करवाया,इन्होंने फैक्ट रंगमंडल बेगूसराय के द्वारा लगातार नाटक निर्देशित एवं राष्ट्रीय स्तर पर 6 महीने का कार्यशाला कर नए रंगकर्मियों को दिशा दी..वाराणसी केंद्र ,राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर बनाये जाने से बिहार रंगकर्म में बहुत ही ख़ुशनुमा वातावरण बन गया है ..इस खुशी पर देश के नाट्य निर्देशकों रंगकर्मी लोगों ने श्री प्रवीण गुंजन जी को बधाई दी..जिसमें श्री सतीश आनंद जी, ,श्री अभय सिन्हा,श्री रविकांत सिंह श्री विनोद अनुपम,सोमा चक्रवर्ती,श्री संजय उपाध्याय ,श्री आशीष मिश्र जी,श्री सनत कुमार,बिजेन्द्र टांक, संगीता रमन,सुबन्ति बनर्जी,रवि मुकुल,दीपक सिन्हा, श्री अशोक कुमार सिन्हा,मोहित मोहन,चंदन वत्स,नीलेश मिश्रा, श्री मिथिलेश रॉय,मंजरी मणि त्रिपाठी,राजेश राज,श्री नीलेश्वर मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, पीयूष सिंह आदि ने खूब बधाई और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को साधुवाद दिया

Share

Related posts: