by Sunayana singh/content incharge/Bureau chief
पटना, 22 जून: जन अधिकार युवा परिषद् ने सोमवार को बिशॉप स्कॉट स्कूल प्रशासन का पटना विश्वविद्यालय गेट के पास पुतला फूंका। बिशॉप स्कॉट स्कूल प्रशासन छात्रों के माता-पिता पर बस, पुस्तकालय और वार्षिक फ़ीस के लिए दबाव बना रहा है। इसी को लेकर छात्रनेताओं ने स्कूल प्रशासन का पुतला फूंका।
पिछले दिनों फ़ीस को लेकर स्कूल प्रशासन ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था। स्कूल द्वारा बस, पुस्तकालय और वार्षिक फ़ीस की मांग करने पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे। जब यह बात मीडिया में फैली तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें उनके बच्चे का करियर बर्बाद करने की धमकी देनी शुरू कर दी।
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन ‘पप्पू’ ने कहा कि, “प्राइवेट स्कूल मनमाने ढ़ंग से छात्रों के माता-पिता से फ़ीस वसूल रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने छात्र का करियर बर्बाद करने की धमकी देना शुरू कर दिया है। सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए ऐसे प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। स्कूल पटना उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ काम कर रहे हैं और ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है।”
इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्नी यादव, प्रदेश महासचिव बिनय यादव, प्रदेश महानगर अध्यक्ष आशीष यादव, सचिव आशीष राज ,प्रधान महासचिव पटना महानगर नीतिश सिंह, बिट्टू मेहता, उत्कर्ष, भोला सरदार, अरविंद, आदित्य मिश्रा, राजीव जयसवाल मौजूद थे।
Related posts:
Ms Reshma Prasad, Transgender Activist, threw lights on topic ‘Transgender Protection Act'
On 31 st March, 2023, Department of Sociology, Patna Women's College, Autonomous, in collaboration with 'WE' PWC Gender Cell organised a Guest Lecture on the topic 'Transgender Protection Act' on the occasion of International Transgender day of Visibility at Op...
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले शाहनवाज हुसैन, बिहार में इथेनॉल ईकाईयों की स्थापना में सहयोग के लिए
बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और बिहार में इथेनॉल इकाईयों की स्थापना में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बि...
प्रधानमंत्री से मिले बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट, स्नेह और आर्शीवाद लिया
पटना, 28 मार्च। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की।
बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभा...
अनुशासन का अर्थ बंधन नहीं, बल्कि मर्यादा होता है -राज्यपाल
पटना, 28 मार्च, 2023:- महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना वीमेंस काॅलेज के वेरॉनिका ऑडिटोरियम में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में सफल हो...
Post Views: 557