रालोजद के नेता पहुंचे भागलपुर सुल्तानगंज-अगुवानी महासेतु ध्वस्त पुल जांच करने तकनीकी टीम के साथ ।

पटना /उमेश
राष्ट्रीय लोक जनता दल का एक प्रतिनिधि मंडल इंजीनियरों की टीम के साथ सुल्तानगंज-अगुवानी महासेतु के क्षतिग्रस्त सुपर स्ट्रक्चर का बुधवार को निरीक्षण किया। रालोजद पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता इंजीनियर हेमंत कुमार के नेतृत्व में जांच दल ने पुल के निरीक्षण के दौरान उसके गुणवत्ता आदि की जांच की। इस दौरान इंजीनियर हेमन्त कुमार ने बताया कि पुल निर्माण कार्य में व्यापक स्तर पर अनियमितता की गई है। बताया जाता है कि जांच में पहुंचे इंजीनियर अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष को सौपेंगे।

इधर पार्टी के नेताओं ने कहा कि इतनी बड़ी योजना में इस प्रकार से की गई अनियमितता पर आखिर किसी ने क्यों नहीं निगरानी की ? कहा कि पुल का बजट करोड़ों का होता है। इसके बावजूद भी लापरवाही काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि इस पुल के निर्माण को लेकर जो डिजायन को आईआईटी से एप्रूव करवाया जाता है। उसकी फीस भी करोड़ों की होती है। उन्होंने कहा कि इस पुल का बजट 1710 करोड़ नहीं बल्कि इस निर्माणाधीन पुल की लागत 2000 करोड़ से ऊपर होगी। कहा कि आखिर क्यों इस कंपनी के पास बिहार में सबसे ज्यादा पुल निर्माण का ठेका है। पहले भी इसकी कार्य प्रणाली एवं इनको मिलने वाली टेंडर पर सवालिया निशान लग चुका है। रालोजद पार्टी ने मांग किया कि हाईकोर्ट के निगरानी में जांच कराई जाए तथा एक निश्चित समय में रिपोर्ट सुनिश्चित की जाए। व इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, प्रदेश सचिव रामाशंकर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह ,आईटी सेल के सदस्य अमित कुमार आदि थे।

Share

Related posts: