खाद्यान्न एवं खाद्यपदार्थ के व्यवसायियों का राज्यस्तरी सम्मेलन सह 98वीं
रामलखन प्रसाद गुप्त जयन्ती समारोह

पटना, दिनांक – 02.09.2023


बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 रामलखन प्रसाद गुप्त-पूर्व सांसद की 98वीं जयन्ती के अवसर पर आज बिहार चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के साहू जैन हाॅल, पटना में खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थ के व्यवसायियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन सह स्व0 रामलखन प्रसाद गुप्त जी का जयन्ती समारोह संघ के अध्यक्ष डाॅ0 संजीव चौरसिया , विधायक की अध्यक्षता में दो सत्रों में आयोजित किया गया। जिसकी शुरूआत झंडोतोलन के पश्चात प्रथम सत्र में रामलख प्रसाद गुप्त जयन्ती समारोह एवं प्रतिनिधि सम्मेलन द्वितीय सत्र में खुला सम्मेलन मे रूप में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ, श्रम संसाधन मंत्री, सुरेन्द्र राम, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहु, भारतीय उद्योग व्यपार मंडल, नई दिल्ली के महामंत्री मुकुन्द मिश्रा, ससंगठन मंत्री सुनील कुमार पांडेय आदि विशिष्टजनों से संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 रामलखन प्रसाद गुप्त के तैल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की एवं व्यवसायी प्रतिनिधियों को संबोधित किया । संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने आगत विशिष्टजनों एवं व्यपारी प्रतिनिधियों का स्वागत एवं संस्था के क्रियाकलापों से सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा संघ के अन्यान्य पदाधिकारियों ने आगत विशिष्ट अतिथि को बुके शाॅल एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया ।


अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष डाॅ0 संजीव चौरसिया ने सरकार से आग्रह किया कि आपदा या दुर्घटना में मृत व्यवसायी परिवार को भी सामाजिक सुरक्षा के तहत सहायता राशि प्रदान की जाय। प्रीपैक्ड खाद्यान्न एवं अन्य सभी खाद्यपदार्थो को जीएसटी तहत कर मुक्त किया जाय। माप-तौल विभाग के प्रणाली में सुधार लाया जाय। इसके साथ ही राज्य सरकार से पूर्व घोषणा के कार्यान्वयन के आलोक में सरकार से व्यवसायी उद्यमी आयोग गठित करने एवं व्यपारियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु पुलिस प्रशासन को चुस्त एवं दुरूस्त करने की मांग की । कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के हजारों व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share

Related posts: