हैप्पी हाई स्कूल को हरा जी.ए.सी. क्लब चैम्पियन
खेल के मैदान ही है अनुशासन की प्रथम पाठशाला-सम्राट चौधरी
(रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न)

पटना – 17 फरवरी 2023

रणधीर वर्मा फाउंडेशन बिहार के तत्वाधान में स्थानीय संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गये फाइनल मैच में जी.ए. सी. क्लब ने हैप्पी हाई स्कूल को 3 विकेट से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया | विजेता टीम के कार्तिक (24/5) “मैन ऑफ दी मैच” का पुरस्कार दिया गया |

उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल के मैदान को ही अनुशासन का प्रथम पाठशाला कहा गया है | उन्होंने रणधीर वर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे एक कुशल अधिकारी के साथ ही एक उम्दा क्रिकेटर भी थे | उनके स्मृति में ही यह टूर्नामेंट 1997 से कराया जा रहा है जो काफी सराहनीय है |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल की टीम ने 22.2 ओवर में पूरा विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी | हैप्पी हाई स्कूल से अंजन 25 (4×2, 6×2) एवं अन्तरिक्ष ने 16 (4×2) रन बनाये | जी. ए. सी. की ओर से खेलते हुए कार्तिक 24/5, अमित 14/3, ऋषभ 11/1 एवं नन्दा 19/1 विकेट लिये |

जवाब में खेलने के लिए उतरी जी.ए. सी. की टीम ने 13.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया | जी. ए. सी. की ओर से नंदन ने 51 (4×8, 6×1) रन बनाये | वही हैप्पी हाई स्कूल की ओर से अंजन 25/2, दीपक 19/2, शिवम 19/2 एवं सुमीत 19/1 विकेट लिये |
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद एवं बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू, वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव, सुजय सौरव, प्रिंस राजू एवं युवा समाजसेवी अनुज कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को संयुक्त रूप से चमचमाती ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया |

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज -कोविद शर्मा (बेगुसराय)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – कार्तिक पाण्डेय (जी.ए.सी. एलेवेन)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – मो. याकूब (जी.ए.सी. एलेवेन)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर – अजित कुमार (बसावन पार्क क्रिकेट क्लब)
उदयीमान खिलाड़ी – कारण कुमार (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)

संक्षिप्त स्कोर

हैप्पी हाई स्कूल बनाम जी.ए.सी. एलेवेन

हैप्पी हाई स्कूल – 22.2 ओवर में 88 /10
अंजन-25 (4×2, 6×2), अंतरिक्ष-16 (4×2), अतिरिक्त -23 रन वहीं कार्तिक – 24/5, अमित 14/3, ऋषभ 11/1, नंदन 19/1

जी.ए.सी. एलेवेन – 13.5 ओवर में 92/7
नंदन 51 (4×8, 6×1) अतिरिक्त 13 रन एवं अंजन 25/2, दीपक 19/2, शिवम 11/2, सुमित 19/1 विकेट
कार्तिक “मैन ऑफ दी मैच” जी.ए.सी. एलेवेन

कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र लाल, मंच संचालन आनंद सिन्हा, स्वागत भाषण संतोष तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव सतीश राजू ने किया |

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अंपायर आशुतोष कुमार, राजेश रंजन, बैजनाथ प्रसाद स्कोरर राजा कुमार, शुभम कुमार, कमेंटेटर मृतुन्जय झा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, शैलेन्द्र नारायण सोनू, सुमित झा, सुमित शर्मा, कंचन, डॉ. रवि शंकर, किशोर कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे |

Share

Related posts: