‘रक्त अभिषेक’ अहिंसा का पुनर्पाठ और हिंसा को न्यायोचित ठहराती है

बिहार की लोकप्रिय संस्थान क्रिएशन, पटना द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से क्रिएशन पटना,संस्कार भारती एवं रॉक एन रोल के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय ‘जननायक नाट्य महोत्सव’ के अंतिम दिन क्रिएशन, पटना द्वारा पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा द्वारा लिखित नाटक ‘रक्त अभिषेक’ का मंचन देश के लोकप्रिय नाट्य निर्देशक रोहित त्रिपाठी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि क्रिएशन, पटना द्वारा 20 दिवसीय कार्यशाला में यह नाटक तैयार किया गया है, जिसमें राहुल त्रिपाठी, उत्तम कुमार, जितेन्द्र चौरसिया, रौशन कुमार, राहुल राज ,सोती,राजीव रंजन झा,अमित रोशन आदि प्रशिक्षण दिये। मुख्य अतिथि के तौर डॉ- रंजना झा, प्रवीण गुंजन, अमित रौशन, सुदीपा बोस आदि मौजूद थी। नाटक के अंत में महोत्सव में शामिल सभी प्रतिभागी कलाकारों विशेषज्ञों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कथासार
अंमित मौर्य राजा बृहद्रथ के काल से संबंधित नाटक ‘रक्त अभिषेक’ में वर्तमान के लिए संदेश लेकर इतिहास सजीव हो उठता है। राजा बृहद्रथ की अहिंसा में अंधश्रद्धा का उसकी सैनिक-रणनीति और निर्णय-क्षमता में प्रवेश, भारतीय सुरक्षा-तंत्र को अक्षम कर देता है, और यह यूनानी आक्रांता सिकन्दर की भारत में असफलता और सेक्यूलस की पराजय का बदला लेने के लिए, यूनानी राजा मिनेंडर के आक्रमण का माग प्रशस्त कर देता है। इस परिदृश्य में सेनापति पुष्यमित्र का अविर्भाव इतिहास को एक नया मोड़ देता है। नाटककार दया प्रकाश सिन्हा ने, दार्शनिक सिद्धांत और कठोर यथार्थ, आदर्श और व्यावहारिक सत्य, अकर्म और कर्म तथा हिंसा और अहिंसा के भारतीय मानस के द्वन्द्व को गहन सघनता से रूपायित करता है। ‘रक्त अभिषेक’ नाटक अहिंसा के आधे-अधूरे ज्ञान पर हमें पुनर्विचार हेतु विवश करता है। अहिंसा की वास्तविक अवधारणा की अनभिज्ञता, अन्ततः हिंसा और भीषण रक्तपात की कारक होती है। ‘रक्त अभिषेक’ उस आंतरिक द्वन्द्व की गाथा है, जो वाह्य विपदा, अराजकता और संहार को जन्म देती है। महोत्सव में क्रिएशन, पटना की ओर से प्रशिक्षक रोहित त्रिपाठी को बिहार दर्शन का स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

मंच पर

मिनेण्डर – बलराम कुमार यादव
टाइटस – सम्मी शर्मा
हेलियोडोरस – सुभम सिंह
बृहद्रथ – दीपक कुमार
पुष्यमित्र शुंग- प्रभाकर कुमार सिंह
अंटोनिया – जानवी सोनी
दासी – प्रियंका कुमारी
बटुक – राजकुमार
पतंजलि – अतुल सिंह
वीरसेन – सौरभ कुमार
प्रजामुल – विकास वर्णवाल
प्रजामुल – राजकुमार
सैनिक-स्नेहा, सपना, प्रियंका, शिवम
नर्तकी-स्नेहा, अन्नू शर्मा, दिव्या पांडेय, प्रियंका, सपना, ईपशा।

मंच परे

वस्त्र निर्माण – शिद्दी विनायक पटना
वस्त्र विन्यास – स्नेहा, सुभम एवं गोपी
मंच सामग्री – अतुल, राजकुमार, विकास
मंच सज्जा – दीपक, सुनील शर्मा
रूप सज्जा – विनय राज
कैमरा – विक्रम श्रीवास्तव
प्रस्तुति नियंत्रक – गौतम गुलाल, रंजीत कुमार
लेऽक – दया प्रकाश सिन्हा
संगीत – स्नेहा कुमार
प्रकाश परिकल्पना – रौशन कुमार
प्रस्तुति – क्रिएशन रेपेर्टरी, पटना
परिकल्पना एवं निर्देशन – रोहित त्रिपाठी

Share

Related posts: