from the desk of executive editor
Nishant karpatne
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे में हैं। बिहार में सुशांत की आत्महत्या के बाद लोगों ने इंडस्ट्री के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। वहीं बेटे के अंतिम संस्कार के बाद उनका परिवार अब पटना पहुंच चुका है और गुरुवार को उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुशांत के परिवार से मिलने और अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके घर पहुंचे।
इस मुलाकात के दौरान प्रसाद के साथ पाटलिपुत्र के सासंद रामकृपाल यादव एवं दीघा विधानसभा के MLA संजीव चौरसिया भी उपस्थित थे। इस दौरान की तस्वीरें रवि शंकर प्रसाद ने खुद सोशल मीडिया पर साझ की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘ सुशांत के पटना वाले घर जाकर उनके परिजनों से मिला। एक उम्दा और टैलेंटेड अभियंता का दुखद अंत हुआ। उन्हें अभी और ऊंचाईयां छूनी थी, जितना मिला उससे वो कहीं अधिक काबिल थे।’ उन्होंने सुशांत की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति भवन में सुशांत सिंह राजपूत से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए उनके पिताजी को बताया की उन्हें भी सुशांत पर काफी गर्व था। उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए लिखा-‘प्रिय सुशांत! तुम क्यों चले गये इतनी संभावना, क्षमता, और आसमान छूने का इरादा , मैंने तुम्हारे पिता जी और दीदी से यही कहा कि तुम में भविष्य का शाहरुख खान दिखता था। पूरा देश दुखित है तथा मेरी असीम सवेंदना है।’