रिटेल केमिस्ट  बंधुओं द्वारा प्रेस साक्षात्कार  का आयोजन

पटना १९ जुलाई २०२३ – पटना के  रेड वेलवेट  होटल के सभागार में  रिटेल केमिस्ट  बंधुओं द्वारा एक प्रेस साक्षात्कार  का आयोजन हुआ जिसमे की कई बिंदुओं पर संगठन ने निर्णय लिया /

 पर संगठन के सभी सक्रिय सदस्यों ने  की / AGM से पहले कि ये अंतिम बैठक  थी रिटेल एसो. की नीति की कार्यसूची व विवेचना :-

फार्मा क्षेत्र के खुदरा दवा विक्रेताओं को एकजुट व जागरुक कर उन्हें उनके द्वारा हक के लिए संघर्ष व उचित सम्मान देना:

खुदरा दवा व्यवसाय की संचालन हेतू आज की आधुनिक व्यवस्था में लाइसेंसिंग प्रक्रिया में एक फार्मासिस्ट की अनिर्वायता क्या आज भी जरूरी है या नहीं इसकी विवेचना करना ?

दवा के थोक व्यापारियों द्वारा उचित सेवाभाव में उदासीनता के कभी को दुर करना।

संगठनों में फार्मा क्षेत्र के रीढ़ की हड्डी रिटेलर बन्धु को उचित पद व सम्मान देना ।

रिटेलरों को संगठन के माध्यम से अधिकृत थोक वितरक से ही दवा

खरीद के लिए जागरूक करना

संगठन की महता व एकजुटता की शक्ति की अविश्वसनीय पहचान पाना

छूट की विज्ञापन की प्रदर्शन कर ग्राहकों को लुभाना इस अनुचित ‘अव्यभारिक क्रियाओं से जागरूक कर निजात दिलाना ।

खुदरा दवा प्रतिष्ठानों के श्रमिको को भी उचित सम्मान देना, क्यूंकि

वो हमारे प्रतिष्ठान के अभिन्न अंग शक्ति है।

इन महत्वपूर्ण मुर्दों की निवारण हेतू ही विपरीत परिस्थिति में रिटेल की गठन प्रफुल्लित हुई 

Share

Related posts: