मुख्यमंत्री ने इंडिया टीवी के सीनियर एडिटर श्री नीतीष चंद्रा द्वारा रचित गीत ‘सबकी सुनता ऊपर वाला’ का किया लोकार्पण

पटना, 28 मार्च 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने आज
विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इंडिया टीवी के सीनियर
एडिटर श्री नीतीष चंद्रा द्वारा रचित गीत ‘सबकी सुनता ऊपर वाला’ का
लोकार्पण किया। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अषोक चैधरी, इंडिया टीवी के सीनियर एडिटर श्री नीतीष चंद्रा, यषी फिल्मस के प्रोड्यूसर श्री अभय सिन्हा एवं वरीय पत्रकारगण उपस्थित थे।

Share

Related posts: