बच्चाें के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ही संपन्न हुआ  संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल का वार्षिक खेल कूद उत्सव।  

  बच्चाें के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ही संपन्न हुआ  संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल का वार्षिक खेल कूद उत्सव।   वार्षिक खेलकुद का समापन समारोह भी संस्कार बैण्ड के चाराे हाउस के बच्चाें द्धारा मार्चपास्ट से किया गया।

समापन समाराेह पर मुख्यतः एवार्ड एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह अाईपीएस पटना के द्वारा किया गया। साथ में पटना टाउन डीएसपी अशोक कु़ृ0 सिंह ने भी बच्चाें काे पुरस्कृत कर उत्साहित किए।


कबड्डी दुर्नामेंट में विजेता यल्लाे हाउस [साहिल,अंशु
सैक रेस में ग्रीन हाउस , से प्रिंस गुप्ता स्पुन एवं मार्बल रेस में ब्लू हाउस से रिधि, वर्षा
(4) रोप पुलिंग में रेड हाउस से कार्तिक कुमार
बैडमिंटन में ग्रीन हाउस
(6) रिले रेस में ब्लू हाउस से गुनगुन
(7)स्लो साइ‌किल रेस में ग्रीन हाउस
म्युजिकल चेयर – ब्लू हाउस से रिया कुमारी
समापन कार्यक्रम में एएसपी संजय कुमार सिहे ने अपने आशिर्वचन में सभी बच्चों को उत्साहित किया और अभिभाव‌को को भी ऐसे कार्यक्रमों में अपने बच्चे काे प्रतिभागी बनाने पर जोर दिया। मौके पर संस्थान के निर्देशक श्री पी० सिंह ने सभी अभिभावको एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उत्साहित किया। संस्था की ओर से आभाष रंजन, आलोक कुमार राकेश कु सिन्हा, राजीव द्वेदी, नीलू अरुणिमा डौली आदि मौजूद रहे।

Share