प्रांगण कला केन्द्र में सावन मल्हार 2023 का आयोजन



पटना, आज दिनांक 27 अगस्त 2023 (रविवार) को प्रांगण, पटना (बिहार) के अन्र्तगत संचालित प्रांगण कला केन्द्र में सावन मल्हार 2023 का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रांगण कला केन्द्र में नृत्य प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों एवं गृहिणीयों द्वारा सावन ऋतु आधारित विभिन्न गीतों पर रंगारंग आर्कषक नृत्यों की प्रस्तुति की गई । जिसमें ‘‘चुड़ी भी जिद पे आई है ……. सावन ने शोर मचाया है’’ गाने पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, साथ ही गृहिणीयों द्वारा ‘‘आजा……. नच ले नच ले’’ गीतों पर थिरकती हुई अपने खुषी का इजहार किया । खुषनुमा सावन महीने का एहसास सभी लोग कर रहे थे ।

सज-संवर कर हरे-हरे परिधानों में सभी खूबसूरत लग रही थी । इस कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं ने रैम्प वाॅक एवं नृत्यों की प्रस्तुति के साथ-साथ निर्णायको द्वारा सावन प्रिंसेस-रिषिता सिन्हा, मिस सावन-आद्या श्री और सावन क्वीन-मीरा कुमारी को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कई तरह के गेम्स भी उनके बीच हुआ।


कार्यक्रम का संयोजन:- श्रीमती सोमा चक्रवर्ती, रितिका चक्रवर्ती एवं रिया चक्रवर्ती
भाग लेने वाले छात्राएँ:- हनी सिंह, मीरा कुमारी, श्वेता सिंह, आरती कुमारी, आद्या श्री, ष्वििका, कौषिकी, नव्या, रिषिता सिन्हा, सिद्धिका, दृष्टि, शांन्वी, निधि, अन्नु कुमारी, कुमारी पूजा ।

निर्णायक मंडल:- श्रीमती रूबी चक्रवर्ती, निधि राय एवं कुमार उदय सिंह ।
कार्यक्रम संचालन:- श्रीमती सोमा चक्रवर्तीस्थान:- प्रांगण कला केन्द्र, जगत नारायण रोड, कदमकुआँ, पटना ।
Share

Related posts: