दिनांक 15.01.23 को बांधनी संस्था द्वारा होटल पाइन में मंथन बिहार क्राफ्ट कॉस्ट्युम एंड ज्वेलरी डिज़ाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि 1. ) श्रीमती रंजना चौधरी , 2. ) श्रीमती नम्रता सिंह , 3 ) श्री रजत घोष एवं 4 श्री स्यामल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया ।


श्रीमती सुनीता प्रकाश ने बताया यह छठा अध्याय है । इस बार ” मृण्मय शिल्प को ले कर इजीप्शीयन थीम पर परिधान व गहने बनाये गए थे जिसका प्रस्तुतीकरण रैंप पर समाज सेवी महिलाओं ने किया ,कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे और रैंप पर प्रतिभागिओं को तालियों के साथ प्रोत्साहित किया / मॉडल के रूप में समाज सेवी महिलाएं इजिप्शियन व्यक्तितव को कॉस्टूयम और ज्वेलरी के सहारे जीवंत कर दिया / कार्यक्रम में सामा चकेवा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा फिलर के रूप में होस्ट सुनीता प्रकाश ने बिहार की संस्कृति और कला से जुड़े सवालों को क्विज में शामिल कर दर्शकों को कार्यक्रम के थीम से जोड़े रक्खा तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया / इजीप्शीयन थीम पर बने परिधान व गहने पहने समाज सेविकाओं के रैंप के आखिरी चरण में मॉडल तथा उनके कॉस्टूयम और ज्वेलरी डिजाइनरों का परिचय भी दिया गया /
कॉस्टूयम डिजाइन विजेताओं में अंकिता कश्यप ,अनु शर्मा, कौशिकी श्रीवास्तव ,मीणा पॉल रहीं वही ज्वेलरी डिजाइन विजेताओं में स्मृति ,विजयेता कुमारी ,स्वाति बोस और विनीता कुमारी रहीं


