संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल के अंतर्गत संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक खेल-कूद

संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल के अंतर्गत संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक खेल-कूद का शुरुआत बहुत रंगारंग कार्यकर्म से हुआ। जिसमे सभी बच्चो का विभिन्न हाउस पैलो, ग्रीन रेड एवं ब्लू में बच्चों का संस्कार बैंड के रंगारंग पोशाक में रहा, जो की देखने योग्य रहा । दिप प्रज्वलित के उपरांत गणेश वंदना एवं स्वागत गान काफी मनमोहक दृश्य रहा खेल कार्यक्रम में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, म्यूजिकल चेयर रेस, सोलो रेस, दौड़, स्पून रेखा, स्लो साइकिल रेस, बेडमिंटन, आदि प्रमुख है. खेलों को प्रमुख रूप से दो दिनों में बाँटा गया है और दूसरे दिन प्रमुख रूप से फाइनल रेस होना है और मेडल एवं ट्रॉफी दिया जाता है।

मुख्य अतिथि उद्घाटन कर्ता के रूप में श्री सुशिल एम खोपडे (IPS) अपर पुलिस महानिदेशक ने अपने पचन दिया और बताया की बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास बहुत ही जरूरी है साथ ही श्री संजय सिंह (SP) ATS पटना ने कहा की बच्चों का भविष्य के लिए खेल-कूद भी आवश्यक है। पटना टाउन by SP श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा की आज की दौर में अपने संस्कृति

को बढ़ाने के लिए वार्षिक खेलों का आयोजन अति आवश्यक है। मौके पर संस्थान के निदेशक श्री पी. सिंह ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया और ऐसे आयोजनों पर बल दिया। बिहार राज्य पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने बच्चों का जोश बढ़ाया और स्वागत किया। स्कूल से आभास रंजन, आलोक, आकाश के राजीव सुनीता, अरुणिमा आदि मौजूद रहे।

Share