सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत // नमन करते हुए गंगा जल,जौ, तिल, चावल फुल के साथ जलांजलि तर्पण अर्पित किया गया

सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर आज कदमकुआं में कोविड -19 में मारे गये तथा इसके खिलाफ लड़ाई में जान गवाॅंने वाले कोरोनायोद्धाआओं, गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के वीर जवानों तथा बिहार के सपुत और उभरते हुए सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इन सबको नमन करते हुए गंगा जल,जौ, तिल, चावल फुल के साथ जलांजलि तर्पण अर्पित किया गया।
राकेश कुमार चुन्नू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड़-19 से मारे गये लोग एवं इसके खिलाफ लड़ाई में जिस तरह हमारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी ने जान गवाॅंया है उनको नमन करते हुए फक्र महसूस हो रहा है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना इस लड़ाई में अनवरत लगे हुए हैं,वहीं देश की सुरक्षा में अपने जान न्योछावर करने वाले भारत के वीर जवानों की शहादत पर गर्व महसूस होता है, जिनके कारण हमारा देश सुरक्षित है। बिहार के हमारे सपूत और उभरते हुए प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरे देश के लोग मर्माहत हैं उनको न्याय मिले सबकी यही चाहत है।आज इन सबको तर्पण अर्पित कर इनके आत्मा की शांति की कामना की गई।

Share

Related posts: