संत जोसफ कॉन्वेन्ट उच्च विद्यालय, (बिहार बोर्ड) में 4 दिवसीय ‘हिन्दी-दिवस’ का पालन किया गया

14 सितम्बर को भारत वर्ष में ‘हिन्दी-दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पटना स्थित संत जोसफ कॉन्वेन्ट उच्च विद्यालय, बाँकीपुर (बिहार बोर्ड) में भी 4 दिवसीय ‘हिन्दी-दिवस’ का पालन किया गया। 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रत्येक दिन हिन्दी भाषा की कविताएँ, कवि एवं लेखक परिचय, हिन्दी की पहचान एवं गरिमा से अवगत कराने वाले गीत, जिसे विद्यालय की यू.के.जी. से कक्षा दशम तक की छात्राओं ने सोत्साह प्रस्तुत किया, साथ ही हिन्दी के गौरवमयी इतिहास तथा आज के परिदृश्य में हिन्दी का क्या स्थान है. इस विषय को बहुत ही सुंदर ढंग से ‘नुक्कड़ नाटक के रूप में कक्षा-एकादश एवम् द्वादश की छात्राओं मे मंच पर प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर पुष्पिता सी. जे. ने भी छात्राओं को अपनी प्रेरणाप्रद भाषण के द्वारा उत्साहवर्धन किया तथा हिन्दी की महत्ता एवं आवश्यकता से अवगत कराया। सब ने मिलकर हिन्दी के संरक्षण और संवर्धन की श । शपथ भी ली। इस कार्यक्रम को सफल एवं सुन्दर साथ ही ज्ञानवर्धक बनाने में विद्यालय की सभी हिन्दी शिक्षिकाओं मणिदीपा चरी, पुनम सिंह संगीता सुनील, संगीता कुमारी, प्रियंका मौआर, सिस्टर पुष्पा सी.जे. तथा सोनी कच्छप का विशेष योगदान रहा

Share

Related posts: