
पटना के इस स्कूल से सुशांत ने की है पढ़ाई, एक्टर बनने के 17 साल बाद आए थे बिहार, जानिए पूरी कहानी
from the desk of executive editor
Nishant karpatne

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने की खबर से पूरा देश हैरान है. कोई समझ नहीं पा रहा सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक आत्महत्या क्यों कर ली. फ़िलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस उनके कमरे पर पहुंची. बताया जा रहा है कि जब सुशांत सिंह राजपूत ने दरवाजा नहीं खोला तो नौकर ने पुलिस को बुलाया था.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बिहारी बॉय थे. वो बिहार के पूर्णिया के रहने वाले थे. उनका बचपन राजधानी पटना में गुजरा था. यहां के राजीव नगर में रह कर सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई करते थे. उनकी स्कूलिंग पटना के सेंट कैरेंस में हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत करीब 17 साल बाद अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी प्रखंड के मलडीहा गांव गए थे. जहां उन्होंने अपना मुंडन करवाया था. अपने चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू जो छातापुर से बीजेपी विधायक हैं और भाभी नूतन सिंह के साथ उन्होंने कुल देवता, ग्राम देवता के साथ ऐतिहासिक बाबा वरुनेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की थी.
सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. सबसे पहले उन्होंने किस देश में है मेरा दिल टीवी सीरियल में काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उन्होंने फ़िल्मी सफ़र शुरू किया. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय की जबरदस्त तारीफ हुई थी. इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणिति चोपड़ा के साथ दिखे. फिल्मों में उनकी पोपुरलिटी बढ़ती जा रही थी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने 6 सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत सिंह राजपूत इसके अलावे फिल्म केदारनाथ, सोन चिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे. 2020 में उनकी आखिरी फिल्म ड्राइव थी जो नेट फ्लिक्स पर आई थी, इसमें उनके अपोजिट जैकलिन फ़र्नाडिस थी.