
आज दिनांक 18 मार्च 2023 को समाजसेवी, लेखक/कवि एवं बांकीपुर विधानसभा के बसपा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके सूरज सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थामा.
सदाकत आश्रम में एक समारोह में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूरज सिन्हा पूरे पटना शहर में सामाजिक/ साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जाने जाते रहे हैं और स्वयं भी एक प्रखर वक्ता है. इनके कांग्रेस पार्टी में आने से पार्टी को एक नई मजबूती प्राप्त होगी और निकट भविष्य में कई लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे. कांग्रेस के वरीय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सूरज सिन्हा का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है.
इस अवसर पर सूरज सिन्हा ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का वो हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि नये प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पंचायत से लेकर शहरों तक लोगों को ना सिर्फ जोड़ने का काम कर रही है, बल्कि बिहार प्रदेश में 90 के दशक के पूर्व के कांग्रेस को पुर्नस्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और यही कारण है कि लोग कांग्रेस से जुड़ रहें और कांग्रेस भी लोगों के पास जा रही है.
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व मंत्री विजय शंकर मिश्र, आनंद माधव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, अमिताभ शरण, निर्मल वर्मा एवं कई नेता उपस्थित थे.