फिल्म एमएस धोनी में किरदार निभाने वाला रुला गया सबको, हिम्मती किरदारों को निभाने वाले ने दिल तोड़ दिया

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

एमएस धोनी … द अनटोल्ड स्टोरी, में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले बिहारी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर उन्होंने सुसाइड कर ली. उनके मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. छोटे परदे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत की आत्महत्या की खबर से हर कोई हैरान है.
फ़िल्मी परदे पर धोनी बनने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने कड़ी मेहनत की थी. माही की चाल से लेकर उनके हेयर स्टाइल तक, बोलने के लहजे के साथ साथ क्रिकेट के मैदान में उनकी बल्लेबाजी तक को सुशांत ने बड़े ध्यान से सीखा था. धोनी के जीवन से जुडी ये फिल्म 30 सितम्बर 2016 को आई थी.


इससे पहले बॉलीवुड के इस धोनी ने रियल लाइफ के धोनी के साथ कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और फिल्म का जबरदस्त प्रचार किया था. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने पूर्व इंडियन कैप्टेन धोनी की जिंदगी के बीच एक समानता वाली बात भी कही थी.
सुशांत ने कहा था कि मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है. धोनी और मेरे ख्यालों में यही एक चीज सामान्य थी. और मुझे यह तब महसूस हुआ जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की.

Share

Related posts: