सुशांत ने अपनी मां के लिए कुछ शब्द लिखे थे. लिखा था कि “धुंधला अतीत, आंसुओं के बूंद से यह वाष्पित हो रहा, कभी न खत्म होने वाला यह सपना …..

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

सुशांत सिंह ने कल मुंबई में आत्महत्या कर ली. इस खबर से पूरा देश मायूस है. किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था की सुशांत … जो एक जिंदादिल इंसान है, उसने मौत को अपने गले लगा लिया. हालांकि कोई इस बात को मानने को तैयार नहीं है की सुशांत ने सुसाइड किया.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार थे. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर महज 10 दिन पहले से 3 जून को आखिरी बार अपनी मां के लिए कुछ शब्द लिखे थे. सुशांत ने लिखा था कि “धुंधला अतीत, आंसुओं के बूंद से यह वाष्पित हो रहा, कभी न खत्म होने वाला यह सपना मुस्कुराहटों को उकेर रहा और जल्द ही खत्म होने वाला यह जीवन, दोनों के बीच बातचीत”.
बता दें सुशांत की मां का देहांत बहुत पहले हो चुका था. जब सुशांत 16 साल के थे, उसी वक्त उनकी मां चल बसी थी. वे अपनी मां के बहुत करीब थे. वे कई बार सोशल मीड‍िया पर मां के प्रति प्रेम को जता चुके हैं.

Share

Related posts: