टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगन में महिलाओं के लिए सावन महोत्सव का आयोजन हुआ


पटना : लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के द्वारा टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के
प्रांगन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों की माताए
एक से बढकर एक हरे लिबास में झूमती नज़र आई। महिलाओं ने सावन के गीतों पर
जमकर नृत्य किया, एक दुसरे के हाथो पर मेहँदी रची व साथ ही साथ सावन के गीत
भी गाये। महोत्सव को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का
भी आयोजन किया गया जैसे मेहँदी प्रतियोगिता, सावन क्वीन कांटेस्ट, वेल ड्रेस्ड मदर,
बेस्ट डांसिंग मदर आदि। विजेताओं के साथ साथ अन्य महिलाओं को भी पुरस्कृत
किया गया। प्रतियोगिता में सावन क्वीन प्रियंका बनी।

मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम
नीतू, द्वितीय स्वीटी एवं तृतीय सोनाली सिंह रही। बेस्ट डांसिंग मदर में प्रथम ज्योति,
द्वितीय स्वेता एवं सांत्वना पुरस्कार मेधा और अल्का को मिला। साथ ही वेल ड्रेस्ड
मदर प्रतियोगिता में प्रथम आकृति सिंह, द्वितीय खुशबू एवं सांत्वना पुरस्कार पूनम
और लवली को मिला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ऑफ़
लायंस क्लब ऑफ़ पटना, संस्कृति, प्रदीप खेतान, रचना खेतान, प्रेसिडेंट रोहित शंकर,
अनीता अग्रवाल, सविता जालान, ऋतु मित्तल, और प्रधानाध्यापिका शिवानी ने सभी
प्रतिभागियों की खूब सराहना की एवं पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
रेवा भार्गव, इशिका, रूचि, दिया, आकांक्षा आदि शिक्षको का विशेष योगदान रहा।
Share

Related posts: