गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित पंचमुखी हनुमानजी के 31वें स्थापना दिवस पर 51हजार हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ सम्पन्न।

पटना/04 मार्च 2023।।गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के तत्वावधान में 04 मार्च 2023, शनिवार को पंचमुखी हनुमान जी का 31 वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधान पार्षद एवं गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ रणबीर नंदन द्वारा अनुष्ठान का संकल्प लेकर किया गया। डॉ रणबीर नंदन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मुख्य पुजारी सत्य प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में स्थापना दिवस पर विशेष पूजा अर्चना होती है।तय कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च 2023 (शनिवार)को सर्वप्रथम पंचमुखी हनुमान जी का मंगल स्नान एवं पुजन प्रात: 7 बजे हुआ इसके पश्चात् भक्तों ने 51 हजार हनुमान चालीसा एवं इसके पश्चात् सुन्दर कांड पाठ किया। मंदिर परिसर में महावीरी ध्वज गाड़कर प्रदेश के समृद्धि की कामना की गई। मंदिर में संध्या काल में पंचमुखी हनुमान जी का श्रृंगार पुजा व पंचमुखी हनुमान जी की महाआरती हुई और हजारों श्रद्धालुओं के बीच महावीर जी के भोग का वितरण हुआ। डॉ नंदन ने कहा कि हनुमानजी माता सीता के आशीर्वाद से अजर अमर हैं और जो इनकी पूजा अर्चना करते हैं, हनुमानजी तुरंत प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण करते हैं। स्थापना दिवस पर विशेष पूजा जनकल्याण हेतु की जाती है। उन्होंने कहा कि कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में प्रदेश में अमन चैन, सामाजिक समरसता व साम्प्रदायिक सद्भाव कायम हुआ है। यहां सभी धर्मों के लोग स्वतंत्रता पूर्वक अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना करते हैं, जिससे बिहार और तेजी से विकसित हो रहा है। इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार, वरिष्ठ पत्रकार आशीष कुमार मिश्र, डॉ अमलेश कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ नीता नाथ सहित अनेकों गणमान्य लोग एवं हज़ारों भक्तों ने उपस्थित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Share

Related posts: