किसानों को विकसित करने के लिए, केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ‘कुसुम योजना’।

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

किसानों को विकसित करने के लिए, केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ‘कुसुम योजना’

कुसुम योजना क्‍या हैं:
आपको बता देेे इस योजना के तहत सरकार किसानो को सौलर पैनल लगावाएगी जिससे किसान सौर ऊर्जा का उत्‍पादन कर उससे निर्मित बिजली का उपयोग किसान खेती में कर सकेगा। इससे गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से हो सकेगी। जिसका लाभ किसानो को होगा तथा इसमें ग्रिड की अधिशेष बिजली को किसान बेचकर अतिरिक्‍त लाभ कमा सकेगा। इसमें सरकार किसानो को लागत का 60 % भुगतान करेगी। यह भुगतान किसान को सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।
कुसुम योजना के महत्वपूर्ण तथ्य:
*इसमें किसानो को उनके खाते में सब्सिडी की रकम प्रदान करेगी।
*कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा का प्‍लांट किसान की बंजर भूमि पर लगाया जाएगा।
*किसानो को बैंक द्वारा 30 प्रतिशत का लोन दिया जाएगा।
*60 प्रतिशत राशि केन्‍द्र सरकार द्वारा सब्सिडी पर दी जाएगी।
*इसके अतिरिक्‍त 10 प्रतिशत राशि किसान द्वारा वहन की जाएगी।
*किसान अपनी बंजर भूमि को उपयोग में ले सकेगे।
*इस योजना के तहत किसानो की बंजर भूमि पर 10,000 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्‍लांट लगाए जाएगे।
*इससे 28 हजार मेगावाट बिजली का अतिरिक्‍त उत्‍पादन किया जा सकेगा।
*एस सी – एस टी, महिला और दिव्यांग को 10 प्रतिशत अतिरिक्त सबसिडी देय होगा।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्‍तावेंज निम्नलिखित होंगे
*आय प्रमाण पत्र
*आधार कार्ड
*बैंक पासबुक‍
*लाभार्थी का स्‍थायी पता
*पासपोर्ट साइज फोटो
*मोबाइल नम्‍बर
चलिए समझते हैं कि
आवेदन करने की कया प्रक्रिया होगी!
जो उधमी या किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, इसके लिए उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवदेन करने के लिए उसे अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
*यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
*आपको पंजीकरण के लिए ” Online Registration” का Option दिखाई देंगा।

आपको Online Registration पर क्लिक करना होगा
चूकि , ये विषय सरकारी महकमों एवं प्रक्रियाओं से जुडा है इसलिए इस आलेख के माध्यम से सलाह दी जाती है कि संबंधित अधिकारियों तथा सूचना पट या पोर्टल से भी इस संदर्भ में स्पष्ट हो लें ,आलेख का उद्देश्य आम जनों में मोटे तौर पर जानकारियों को बढावा देना है!

Share

Related posts: