।

श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा दीघा के
विधायक सह कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 संजीव चैरसिया के नेतृत्व में महाषिवरात्रि के
शुभ अवसर पर 21 विभिन्न समितियों के द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से
शोभा यात्रा की भव्य झांकियाॅ निकाली गई। जिसका भव्य स्वागत षिव मंदिर,
बेली रोड, खाजपुरा के पास किया गया। इस समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार, के साथ-साथ सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद,
राज्य सभा सांसद सी0 पी0 ठाकुर, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, विधायक
नितिन नवीन, सीता साहू, महापौर पटना नगर निगम, विजय खेमका, विद्यासागर केसरी, के
साथ-साथ बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, भाजपा के
कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों के साथ-साथ संत समाज के गणमान्य,
शिव परिवार (शिव चर्चा) के गणमान्य, गायत्री परिवार के सदस्य, पतंजलि परिवार के
गणमान्य, श्री श्री परिवार के सदस्य एवं अन्य कई धार्मिक परिवार के गणमान्य के गरिमामयी
उपस्थिति में हुआ। इस आयोजन का मुख्य आकषर्ण केन्द्र सांस्कृतिक कार्यक्रम,
भजन संध्या एवं गंगा आरती रहा जो भक्तो को लुभाता रहा तथा उनका उत्साह
भी बढ़ाता रहा। इस झांकि में एक से बढकर एक भोलेषंकर और पार्वती की बनी
जोड़ी ने मनमोहक नित्य प्रस्तुत किया। चारों तरफ हर-हर महादेव की गुजों से
पूरा वातावरण षिवमय हो गया।

गौरतलब है कि लगभग 21 समितियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से भजन
मंडलियों के द्वारा गायन बाजन करते हुए भव्य झांकी जिसमें शिव भक्त शिव का स्वरूप
एवं शिव का बारात लेकर इस कार्यक्रम में पहंचे। इन झाकिंयों में नंदी का रूप
भी मुुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा
अभिनन्दन समारोह में विशिष्ट कलाकारों के द्वारा गायन, महाआरती एवं कला का
अदभुत संगम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में भव्य मंच जो आकर्षण
लाईटों से सजा था साथ साथ सड़क किनोरों पर षिव झंडा एवं बैनर से
अगल-बगल के सभी मकान पटे थें। इस अवसर पर खाजपुरा बेली रोड स्थित, षिव मंदिर
को भी जगमग रौषनी से सजाया ग



या जो काफी मनोरम लग रहा था। इस महाषोभा
यात्रा में आये तमाम झांकियों का भव्य स्वागत करने के साथ-साथ सभी को
मैडल प्रदान कर सम्मनित भी किया गया। इन तमाम झांकियों में धनबाद, बनारस,
रांची एवं कोलकाता के कई कलाकारों का सामावेष रहा। जिस कारण झांकियों की
शोभा और भव्य हो गई। सभी श्रद्धालुओं के लिए विषेष प्रसाद की भी
व्यवस्था की गई थी।

श्री श्री महाषिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनन्दन समितियों एवं अध्यक्ष के
नाम इस प्रकार है:-
- श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, आशियाना, रामनगरी, पटना-25
रामनगरी शिव मंदिर से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- गिरिजेष नंदन जी - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, शिव मंदिर कमला नेहरू नगर- शिव
मंदिर कमला नेहरू नगर से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक।
अध्यक्ष – मो0 हासीम - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, महावीर नगर (विषाल बजरंगबली)
मैनपुरा, सिद्धेष्वर नगर, गोसाई टोला, नेहरू नगर, इन्दिरानगर, पाटलीपुत्रा,
न्यू पाटलीपुत्रा- महावीर नगर विषाल बजरंग बली मंदिर से शुरू होकर बेली रोड,
खाजपुरा षिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष – विनोद पंकज - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, बाटा, दीघा, – प्राचीन मंदिर,
नासरीगंज, बाटा दीघा से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- आदित्य यादव - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, कुर्जी, मखदुमपुर – डाक बाबा
मंदिर , मखदुमपुर से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- रंधीर कुमार धीरू
- श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, पटेलनगर, षिवपुरी, राजवंषी नगर ,
बोर्ड काॅलोनी- षिव मंदिर, बोर्ड काॅलोनी से शुरू होकर बेली
रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष – राजीव रंजन - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, बी0एम0पी0 10 मंदिर, बी0 भी0
काॅलेज, गरभुचक, मुरलीचक, खाजपुरा, – बी0एम0पी0 10 के मंदिर के पास से
शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा षिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- धु्रव नारायण पंडित - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, ए0 जी0 काॅलोनी, सी.डी.ए.
काॅलोनी, शास्त्रीनगर- ए0जी0 काॅलोनी शिव मंदिर से शुरू होकर बेली
रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक।
अध्यक्ष – चन्द्र भुषण सिंह - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, चितकोहरा, अनिषाबाद,
गर्दनीबाग- महावीर, दुर्गा, साई मंदिर चितकोहरा से शुरू होकर बेली रोड,
खाजपुरा षिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- विष्वनाथ सिंह - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, वार्ड नं0-3 सबजपुरा,
खलीलपुरा, बिड़ला काॅलोनी, छोटी रूकनपुरा, गरभुचक, मुरलीचक,
जगदेव पथ – बिड़ला काॅलोनी शिव मंदिर से शुरू होकर बेली रोड,
खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अधयक्ष- सुनील कुमार - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति शेखपुरा, राजा बाजार, फे्रन्डस
काॅलोनी, निलकंठ काॅलोनी – ब्रम्हस्थान शेखपुरा से शुरू होकर बेली
रोड, खाजपुरा षिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- दिलीप कुमार - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, देवी मंदिर, पुनाईचक -देवी
मंदिर पुनाईचक चैराहा से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा षिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- नगनारायण सिंह - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, नवकोठिया – श्री शिव सती मंदिर से
शुरू होकर ललित भवन बेली रोड, खाजपुरा षिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- राजू बहादुर - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, संकट मोचन महावीर मंदिर, रवि
चैक – संकट मोचन महावीर मंदिर, रवि चैक से शुरू होकर बेली रोड,
खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- मुकेष कुमार - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर, यारपुर, मीठापुर -शिव
मंदिर, यारपुर, मीठापुर से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- मुन्ना गुप्ता - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, 108 बाबा छोटे नाथ साई
धाम मंदिर शेखपुरा बगीचा – शेखपुरा बगीचा 108 बाबा छोटे नाथ
साई धाम से शुरू होकर बेली रोड खाजपुरा शिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- उपेन्द्र कुमार - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, राजीवनगर,- आदि देव मंदिर रोड
नं0-6 राजीव नगर से शुरू होकर बेली रोड खाजपुरा शिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- लालटूना झा - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, इन्द्रपुरी, केसरीनगर, महेषनगर, –
विजय राघव मंदिर, केसरीनगर से शुरू होकर बेली रोड खाजपुरा शिव मंदिर तक।
अध्यक्ष- पिन्टू श्रीवास्तव - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, रूकनपुरा मौजा, पटना-14-
मनोकामना मंदिर, विजय नगर से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- राजीव जी - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, अम्बेदकर
काॅलोनी, साधनापुरी – गर्दनीबाग रोड नं0-1 में स्थित शिव मंदिर से
शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर तक ।
अध्यक्ष- अभिषेक बिन्नी - श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, सी0डी0ए0 काॅलोनी –
सी0डी0ए0 काॅलोनी शिव मंदिर से शुरू होकर बेली रोड, खाजपुरा शिव मंदिर
तक।
अध्यक्ष- जय प्रकाश सिन्हा