मां शब्द में सम्पूर्ण सृष्टि का बोध होता है/ शिक्षायतन

10/5/2020मदर्स डे विशेष
“धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व, मां के कारण ही है। मां शब्द में सम्पूर्ण सृष्टि का बोध होता है।”इसी भाव से आज संगीत शिक्षायतन के सभी शिक्षार्थियों ने आपने अपने तरीके से किसी ने डांस तो किसी ने ग्रीटिंग कार्ड और किसी ने सुंदर कविता और गाना गाकर घरों में रहकर ही मदर्स  डे मनाया। तथा शिक्षायतन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। ये प्रतियोगिता तीन ग्रुप में थी।*चित्रकला प्रतियोगिता: 6-9 वर्ष के लिए।**नृत्य प्रतियोगिता : 10-15 वर्ष के लिए।**कविता और श्लोगन लेखन प्रतियोगिता : 15 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए थी।*
*नन्हे बच्चो ने सुंदर सुंदर पेंटिंग बना मा और बच्चे को दर्शाया। कोई मा के साथ खेल रही तो कोई डांस करते हुए पेंटिंग्स थे। अन्वेषा छोटी कलाकार ने पूरे संसार के प्यार में आपनी मा को चित्रित किया।* वही *नृत्य विभाग के कलाकारों ने डांस कर अपनी मा का मन जीतकर अपना प्यार दर्शाया।*तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है…*उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला…*उंगली पकड़ के चलना सीखा दे…      शब्द गीत पर अभिनय नृत्य (dance- drama) जिसमें किया।*
*निष्ठा सोलंकी , भावना, शबनम चौधरी, निक्की रश्मि शर्मा, पंडित सुमित शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, कौशल कुमार पाण्डेय, राहुल शुक्ला, दिलीप कुमार पाठक, रूपेश कुमार आप सभी उभरते कवियों ने अपनी सुंदर रचना में कविता, श्लोगन, दोहे आदि शैली में प्रस्तुति दे प्रतियोगिता में भाग लिया।*


प्रतियोगिता का निर्णय प्रशासनिक कमिटी तथा संबंधित विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा संपन्न हुआ।जिसमें *चित्रकला के लिए**प्रथम : सौम्या**द्वितीय : नंदनी**तृतीय : अन्वेषा* प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।*कविता व श्लोगन के लिए*प्रथम : निक्की रश्मि शर्मा को *”ममता,प्रेम,समर्पण,स्नेहिल संबंधों का आधार हो मां*”…द्वितीय : शबनम चौधरी को*’मा तुम सबसे अलग हो, सबसे खास हो*”…तृतीय : मनोज कुमार शर्मा को*”ऐ रात रानी अकेले क्यों आती हो?*”…विशिष्ट : भावना को *”घर से बाहर अदृश्य है तुम्हारी पहचान*”  कविता के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
*विजेताओं तथा नृत्य करने वाले सभी प्रतिभागियों आकृति* *अवस्थी, आयुषी, स्नेहा पोद्दार, अनन्य अपूर्वा,* *ज्योति,ईशा, खुशी, आरव,* *आदित्य शुभम आदि को प्रमाण पत्र*  *प्रशासक मण्डल**विश्व जनचेतना ट्रस्ट ” भारत”**बीलासपुर पीलीभीत ( उ० प्र०) प्रदान किया गया।*
कार्यक्रम का आयोजन संगीत शिक्षायतन,पटना तथा निर्णायक मण्डल में अवसर पर श्रीमती रेखा शर्मा (सचिव, शिक्षायतन), पंडित सुमित शर्मा (President VJTB ,Bihar) है श्री अवधेश झा (कवि), सुश्री यामिनी (कथक नृत्यांगना), श्री रवि मिश्रा (नर्तक) ऑनलाइन उपस्थित थे। तथा 
*ऑनलाइन लाइव ग्रुप में जुड़े लगभग 150 दर्शक, अभिवावकों ने एक के बाद एक पोस्ट की प्रस्तुति देख सराहना कर रहे थे और आनंदित हो रहे थे । साथ ही और कॉमेंट्स व प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Share

Related posts:

Leave a Reply